कई बार ऐसा होता है कि आपको पता नहीं होता है कि आप जिस मकान में रह रहे है, वह किसके नाम पर है. मकान आपके नाम है या नहीं, इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए हम किसी नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर नक्शा के आधार पर चेक करते है. या फिर कोई मकान खरीद रहे है, तो आपको यह पता नहीं होता है की वह किसके नाम पर रजिस्टर है. इसीलिए मकान के नजदीक रह रहे लोगों से जानकारी प्राप्त करते है की मकान किसके नाम है या मकान का असली हक़दार कौन है.
मकान का मालिक कौन है यह जानकारी कई प्रकार से पता कर सकते है. इस आर्टिकल में मकान किसके नाम पर है कैसे पता करे के विषय में सभी जानकारी स्टेप by स्टेप बताई गई है. आप इस तरीका से मकान मालिक कौन की जानकारी आप सरलता से निकाल पाएँगे.
मकान किसके नाम पर है कैसे पता करें: सम्पूर्ण गाइड
अगर आप भी जानना चाहते है की मकान किसके नाम पर है, तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. भारत के किसी भी राज्य के निवासी है और मकान किसके नाम पर है जानना चाहते है, तो अपने मोबाइल या computer पर राज्य के आधिकारिक वेबसाइट को open करे.
किसी भी जमीन या मकान प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रेशन तहसील ऑफिस में पंजीकरण किया जाता है. और पंजीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाती है, तो तहसील विभाग द्वारा उस जमीन या मकान का Record राज्य के ऑफिसियल वेबपोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता है.
जिससे कोई भी व्यक्ति अपने राज्य के वेब पोर्टल पर अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन मकान का रिकॉर्ड देख सकते है. इस पोस्ट में मकान किसके नाम पर है कैसे पता करें के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप निचे बताया गया है.
मकान किसके नाम पर है ऑनलाइन कैसे पता करे?
- मकान किसके नाम पर है यह जानने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या computer अपने राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.
- या दिए गए लिंक https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर क्लिक कर डायरेक्ट वेबसाइट को ओपन कर सकते है.
- Note: आप अपने राज्य के अनुसार अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर सकते है.
- उसके बाद होम स्क्रीन पर भू लगान विकल्प पर क्लिक करे.
- भू लगान पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन भुगतान विकल्प पर क्लिक करे.
- अब जिला का नाम, अंचल का नाम, सेलेक्ट कर आगे बढ़े विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद हल्का का नाम, मौजा का नाम, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान सेलेक्ट करे.
- अगर आकप भाग वर्तमान व पृष्ठ संख्या वर्तमान की जानकारी नहीं है, तो जमाबंदी पंजी देखे पर क्लिक करे.
- उपरोक्त प्रक्रिया पूरी होने के बाद काप्त्चा कोड दर्ज करे.
- अब निचे खोजें विकल्प पर क्लिक करे.
- इस पेज से देखे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- नया पेज पर आपके मकान से सम्बंधित भुगतान पेज ओपन होगा. इस पेज पर माकन किसके नाम पर है का जानकारी उपलब्ध होगा.
- इस प्रकार बेहद कम समय में पता कर सकते है कि मकान किसके नाम पर है और माकन का चालान किसके नाम पर जमा हो रहा है.
मकान किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करे?
- माकन किसके नाम पर रजिस्टर है पता करने के लिए पहले अपने नजदीकी राजस्व विभाग के कार्यालय में जाए.
- कायार्लय में उस मकान के सम्बन्ध में सभी आवश्यक जानकारी जैसे, मकान plot number, खाता संख्या आदि बताए.
- या उस जमीन से सम्बंधित खसरा नंबर या अन्य जानकारी प्रदान करे.
- अब कार्यालय अधिकारी द्वारा मकान किसके नाम रजिस्टर है के बारे में आपको जानकारी प्रदान कर दिया जाएगा.
- इसके अलावे, यदि आप ऑनलाइन मकान किसके नाम रजिस्टर है पता करना चाहते है, तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. और सभी जानकारी दर्ज कर ऑनलाइन पता कर सकते है.
इसे भी पढ़े:
माकन किसके नाम पर है से जुड़े प्रश्न: FAQs
मकान किसके नाम पर है या जमीन का मालिक कौन है यह जानने के लिए राज्य के Official वेबसाइट https://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर विजिट करे.
होम पेज पर जिला, आँचल का नाम सेलेक्ट कर आगे बढ़े विकल्प पर क्लिक करे.
अब मौजा वर्तमान भाग आदि सेलेक्ट करे.
और मकान किसके नाम पर देखे.
Land Record वेब पोर्टल को ओपन करें
अपना जिला सेलेक्ट करें
अपना तहसील सेलेक्ट करें
अपना गांव सेलेक्ट करें
खसरा/नक्शा विकल्प को चुनें
अपने जमीन का खसरा नंबर चुनें
land record चेक कीजिये
खसरा खतौनी डाउनलोड कीजिये
ऑनलाइन मालिक का नाम पता करने के लिए राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट को मोबाइल या computer पर ओपन करे. जिला, आँचल का नाम सेलेक्ट कर आगे बढ़े विकल्प पर क्लिक करे.
मौजा, तहसील सेलेक्ट करे.
अब काप्त्चा कोड दर्ज कर खोजे विकल्प पर क्लिक करे.
अब ऑनलाइन मकान मालिक का नाम स्क्रीन बोर्ड पर देख सकते है.
माकन किसके नाम पर है चेक करने के लिए प्रॉपर्टी एवं स्टांप रजिस्ट्रेशन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करे. इस पोर्टल पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की संपत्ति का विवरण करने हेतु उस मकान से सम्बंधित जानकारी डाले और ऑनलाइन पता करे की मकान किसके नाम पर है.
माकन मालिक की जानकारी निकालने के लिए अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और भू लगान के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपने जमीन से जुड़ी सभी जानकारी डाले और चेक करे की मकान के लगान रसीद पर किसका नाम है.