खसरा खतौनी नाम अनुसार देखे: अब घर बैठे मोबाइल से खतौनी देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जमीन का खसरा खतौनी नाम अनुसार देखने के लिए पहले राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद खतौनी के विकल्प पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया को फॉलो कर नाम अनुसार खतौनी देख पाएँगे. इसके लिए अब आपको ऑफिस के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे.

आपके सुविधा के लिए इस पोस्ट में हमने खतौनी नाम अनुसार देखने हेतु पूरी प्रक्रया निचे उपलब्ध किया है, जिसके मदद से आप मिनटों में खतौनी देख सकते है.

ऑनलाइन खसरा खतौनी नाम अनुसार कैसे देखे

खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन चेक करने की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप स्क्रीनशॉट के माध्यम से नीचे बताया है. पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जिला, तहसील, ग्राम आदि को सेलेक्ट कर खसरा खतौनी देख सकते है.

स्टेप 1: ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे

खसरा खतौनी चेक करने लिए सबसे पहले यूपी भूलेख वेबसाइट पर जाना होगा.  इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में upbhulekh.gov.in को सर्च करे. या https://upbhulekh.gov.in पर क्लिक कर डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.

Note: यहाँ उत्तरप्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन किया गया है. आप अपने राज्य के अनुसार ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे.

स्टेप 2: खतौनी की नक़ल देखे विकल्प पर क्लिक करे

जैसे ही यूपी की भूलेख ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगा. उसमे आपको बहुत सारे विकल्प दिखेगा जिसमे आपको खसरा खतौनी नाम अनुसार देखने के लिए. खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे के विकल्प पर क्लिक करना है.

bhulekh khasra khatuani

स्टेप 3: Captcha Code इंटर करे

खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा. जिसमे आपको Captcha Code इंटर करना है और submit बटन पर क्लिक कर देना है.

captch code enter kare

स्टेप 4: जनपद, तहसील एवं ग्राम का नाम चुनें

Captcha Code दर्ज करके submit बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे आपको अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम चुनना है.

janpad, tahsil, gram ko chune

स्टेप 5: खातेदार के नाम द्वारा खोजे के विकल्प पर क्लिक करे

जनपद, तहसील एवं ग्राम को सेलेक्ट करने के बाद नया पेज ओपन होगा. इसमें सबसे पहले आपको खातेदार के नाम द्वारा खोजे के विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद निचे सर्च बॉक्स में अपना नाम का अक्षर टाइप करे जिस नाम से आपका जमीन है. और खोजे के आप्शन पर क्लिक करे.

khatedar ka nam khoje

स्टेप 6: अपना नाम सेलेक्ट करे.

जब अपने नाम के अक्षर टाइप कर के खोजे के विकल्प पर क्लिक करेगे. इसके बाद आपके नाम के से रिलेटेड नाम आ आएगा. अपने नाम को खोज कर उसपर क्लिक करे. इसके बाद उध्दरण देखें के विकल्प पर क्लिक करे.

apna nam select kare

स्टेप 7: Captcha Code इंटर करे

जैसे ही उध्दरण देखें के आप्शन पर क्लिक करेगे. इसके बाद फिर से Captcha Code इंटर करना है. इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक कर देना है.

captch code enter karke  Continue pe click kare

स्टेप 8: खसरा खतौनी नाम अनुसार देखें

जब आप Captcha Code इंटर करके Continue के बटन पर क्लिक करेगे, तो आपके सामने खसरा खतौनी का रिकॉर्ड खुल जायेगा. यहाँ से आप  खसरा खतौनी देख व डाउनलोड कर सकते है.

khasara khatuni dekhe

इस तरह से इस पोस्ट में बताये गये प्रकिया को फॉलो कर के बहुत ही आसानी से खसरा खतौनी नाम अनुसार चेक व डाउनलोड कर सकते है.

शरांश:

खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन चेक करने के लिए पहले राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाए. इसके बाद अपने जिला, तहसील एवं गांव का नाम सेलेक्ट कर सर्च वाले विकल्प में नामवार विकल्प को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपने नाम को टाइप करके सर्च करे और फिर लिस्ट में से अपना नाम सेलेक्ट करे. नाम सेलेक्ट करते ही खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन स्क्रीन पर दिखाई देगा.

इसे भी पढ़े,

खसरा खतौनी सम्बंधित प्रश्न

Q. नाम से खतौनी कैसे देखें?

ऑनलाइन नाम से खतौनी देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और खतौनी को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना जिला, तहसील, हल्का, मौजा का नाम आदि सेलेक्ट कर सर्च पर क्लिक करे. लिस्ट में से अपने नाम या खाता नंबर से खतौनी देख सकते है.

Q. अपना खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे निकाले?

अपने मोबाइल से सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. इसके बाद खतौनी के नक़ल पर क्लिक कर जानकारी डाले और सर्च करे. इसके बाद अपना नाम चेक कर खसरा खतौनी निकाले.

Q. मुझे खतौनी कैसे मिल सकती है?

खतौनी की जानकारी नजदीकी तहसील या अधिकारिक वेबसाइट से निकाल सकते है. ऑनलाइन निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए खतौनी पर क्लिक कर जानकारी डाले और खतौनी निकाले.

Q. खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन कैसे देखे?

सबसे पहले अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट जैसे https://upbhulekh.gov.in को ओपन करे और खतौनी देखे पर क्लिक करे. इसके बाद अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम को सेलेक्ट कर अपने नाम पहला अक्षर लिखे. अब अपने नाम पर क्लिक कर खसरा खतौनी नाम अनुसार चेक करे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment