दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस: अब मिनटों में देखे बिहार दाखिल खारिज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप बिहार के नागरिक है और आपने जमीन का मालिकाना हक निकालने के लिए दाखिल खारिज हेतु आवेदन किए है, तो आपको अपने दाखिल खारिज स्टेटस चेक करने के लिए किसी भी कार्यालय में जाने की जरुरत नही है. क्योंकि, राज्य सरकार भूमि सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन वेब पोर्टल पर उपलब्ध कर दी है. जहाँ से ऑनलाइन दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस देख सकते है.

इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in//Biharbhumi/ पर जाना होगा. फिर दाखिल खारिज के विकल्प पर क्लिक कर सभी जानकारी डालकर स्टेटस देखना होगा. इस प्रक्रिया को आसान करने के लिए हमने सभी जानकारी निचे विस्तार से उपलब्ध किया है.

Dakhil Kharij Online Bihar Status Overview

पोर्टल का नामबिहार भू लेख
विभाग का नामभूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग
पोस्ट का नामदाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस
लॉन्च किया गयाबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीबिहार के सभी नागरिक
उद्देश्यदाखिल खारिज स्टेटस कैसे देखें
प्रक्रियाऑनलाइन
शुल्कशून्य
आधिकारिक वेबसाइटhttp://biharbhumi.bihar.gov.in/

ऑनलाइन बिहार दाखिल खारिज स्टेटस कैसे देखें

  • मोबाइल से बिहार में दाखिल खारिज स्टेटस चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद विभिन्न प्रकार के लिंक दिखाई देगा. इसमें दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें पर क्लिक करे.
Bihar Jamin ka Dakhil Kharij
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज स्क्रीन पर इस प्रकार दिखाई देगा. इस पेज पर मांगे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
Bihar Jamin ka Dakhil Kharij Dekhe
  • इस पेज पर सबसे पहले जिला, अंचल, वित्तीय वर्ष को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद जिस भी डाक्यूमेंट्स से बिहार दाखिल खारिज स्टेटस चेक करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे.
    • केस नंबर से खोजे
    • डीड नंबर से खोजे
    • मौजा से खोजे
    • प्लाट नंबर से खोजे
  • इन दी गए चार विकल्पों में से किसी एक को सेलेक्ट करे. इसके बाद रजिस्ट्रेशन वर्ष को सेलेक्ट कर कैप्चा कोड डाले और “Search” बटन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर दाखिल खारिज स्टेटस दिखाई देगा. जिसमे सभी आवश्यक विवरण चेक कर सकते है, इसे डाउनलोड भी कर सकते है.
  • इस प्रकार दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक कर सकते है.

Note: यदि बिहार में जमीन का दाखिल खारिज स्टेटस चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही हो, तो टोल फ्री नंबर 18003456215 या ईमेल आईडी emutationbihar@gmail.com पर मेल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

शारांश;

बिहार में दाखिल खारिज स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए पहले भुमि जानकारी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखें पर क्लिक करे. इसके बाद अगले पेज पर अपना जिला, ब्लॉक, वित्तीय वर्ष सेलेक्ट करे. फिर केस नंबर या डीड नंबर दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले और सर्च पर क्लिक कर दाखिल खारिज स्टेटस देखे सकते है.

FAQs: बिहार दाखिल खारिज से सम्बंधित प्रश्न

Q. दाखिल खारिज की स्थिति कैसे देखें?

बिहार में दाखिल खारिज की स्टेटस चेक करने के लिए biharbhumi.bihar.gov.in दाखिल खारिज पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और सर्च पर क्लिक कर स्टेटस देखे.

Q. बिहार में दाखिल खारिज कितने दिन में होता है?

बिहार में दाखिल खारिज के लिए आवेदन करने के लगभग 35 दिनों के बाद दाखिल खारिज हो जाता है. यदि दस्तावेज में कोई दिक्कत है, तो इससे अधिक भी समय लग सकता है.

Q. दाखिल ख़ारिज क्यों कराया जाता है?

बिहार में दाखिल ख़ारिज इसीलिए कराया जाता है क्यों की दाखिल ख़ारिज करने के बाद संपत्ति की पूर्ण तरह से अधिकार प्राप्त किया जाता है अगर किसी जमीन की रजिस्ट्री कराकर दाखिल ख़ारिज नहीं कराया जाये तो संपत्ति का पूर्ण आधिकार आपके पास नहीं रहेगा.

Q. ऑनलाइन बिहार दाखिल खारिज स्टेटस कैसे चेक करे?

बिहार में दाखिल खारिज स्टेटस देखने के लिए दी गए प्रकिया को फॉलो करे.
>> बिहार के अधिकारिक भूमि पोर्टल पर जाएं.
>> दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखे पर क्लिक करे.
>> अपना ज़िला, अंचल, और वर्ष चुनें.
>> Proceed बटन पर क्लिक करें.
>> खोजने के लिए दिए गए विकल्पों में से कोई एक विकल्प को सेलेक्ट करे.
>> काप्त्चा कोड दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करें.

संबंधित पोस्ट,

बिहार में जमीन के लगान रसीद कैसे निकालें
बिहार में जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले
जमीन का भू नक्शा कैसे देखे
मोबाइल पर अपनी जमीन कैसे देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment