Bhulekh Bhopal MP: भोपाल भुलेख खसरा खतौनी कैसे देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मध्यप्रदेश सरकार भोपाल के लोगो के सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर भूमि सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करती है, जिसे कोई व्यक्ति अपने मोबाइल से ही प्राप्त कर सकते है. ऑनलाइन भुलेख की मान्यता सरकार भी देती है, इसलिए पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी का उपयोग किसी भी कार्य के लिए कर सकते है.

भोपाल भुलेख, भू-अभिलेख, नक्शा, खसरा खतौनी, लैंड रिकॉर्ड आदि निकालने के लिए अब किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नही है. आप अधिकारिक वेबसाइट से भोपाल भुलेख निकाल पाएँगे, जिसकी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है.

भुलेख भोपाल देखने के लिए जरुरी जानकारी

ऑनलाइन भोपाल भुलेख देखने के लिए कुछ आवश्यक जानकारी की आवश्यकता पड़ती है, जिसे आपको पता होना चाहिए. जैसे;

  • पंचायत का नाम
  • तहसील का नाम
  • गाँव का नाम
  • जिस व्यक्ति का जानकारी देखना है, उसका नाम, आदि.

भोपाल भुलेख ऑनलाइन कैसे निकाले

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा, इस पेज से भू- अभिलेख के विकल्प पर क्लिक करे.

Bhopal Bhu Abhilekh

स्टेप 3: भू अभिलेख पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर “क्या आप भू-अभिलेख में खसरा खोजना चाहते है?” से पूछा जाएगा, Yes पर क्लिक करे.

Bhopal Bhu Abhilekh dekhe

स्टेप 4: इसके बाद एक पेज ओपन होगा, इस पेज से सबसे पहले भू-भाग यूनिक आईडी, ULPIN Number या भूमि स्वामी आईडी डाले. यदि ये आईडी आपके पास नही है, तो जिला, तहसील, गाँव का नाम सेलेक्ट करे.

Bhopal Bhu abhilekh jane

स्टेप 5: अब भू-स्वमी, खसरा संख्या या plot संख्या से भू अभिलेख देखना चाहते है, उस विकल्प पर टिक करे और काप्त्चा कोड दर्ज कर “विवरण देखे” पर क्लिक करे.

स्टेप 6: विवरण पर क्लिक करते ही भोपाल क्षेत्र से जुड़े जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा. पूरी जानकारी देखेने हेतु “खसरा देखे” के आइकॉन पर क्लिक करे.

Bhu abhilekh

स्टेप 7: क्लिक करते ही भोपाल भू-अभिलेख एमपी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमे अपने सभी आवश्यक जानकारी देख सकते है.

bhu abhilekh bhopal

भोपाल भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे?

ऑनलाइन भोपाल भू-नक्शा देखने के लिए किसी प्रकार की रजिस्ट्रेशन और फीस की आवश्यकता नही है. सरकार लोगो की मदद के लिए फ्री में पोर्टल पर नक्शा प्रदान करती है. यदि आप भी नक्शा देखना या डाउनलोड करना चाहते है, तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे.

स्टेप 1: सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/ को ओपन करे.

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट के मेनू बार यानि पहली लाइन से “Search” के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 3: अब पेज पर विभिन्न जानकारी दिखाई देगा, उसमे से भू-नक्शा के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 4: नए पेज पर मांगे गए जानकारी जैसे जिला, तहसील, और गाँव सेलेक्ट करे. अब आपके जानकारी के अनुसार एक नक्शा ओपन होगा.

स्टेप 5: इस पेज पर भोपाल के विभिन्न क्षेत्र का खसरा नंबर दिखाई देगा. आप जिस भी क्षेत्र का नक्शा देखना चाहते है, उसका खसरा नंबर दर्ज करे. आप उस नक्शा को बेहद सरलता से निकाल सकते है.

Note: इसी प्रकार भोपाल भुलेख से जुड़ी सभी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/ पर देख सकते है.

भुलेख भोपाल से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक

भोपाल भू-अभिलेखक्लिक करे
भोपाल भू-भाग नक्शाक्लिक करे
परिमार्जन भोपालक्लिक करे
मध्य प्रदेश भू नक्शाक्लिक करे
मध्य प्रदेश दाखिल ख़ारिजक्लिक करे
एमपी गाँव का नक्शाक्लिक करे
एमपी खसरा खतौनी डाउनलोडक्लिक करे
रिकॉर्ड रूम कॉपीक्लिक करे

Bhulekh Bhopal संपर्क विवरण

आयुक्त भू-अभिलेख
(मध्य प्रदेश शासन)
राजस्व भवन, नाका चन्द्रबदनी
नीडम रोड, ग्वालियर (म.प्र.)
पिन कोड:- 474009
संपर्क नंबर – 18002030311
टोल फ्री नंबर – 0755-4157902, 0755-4157903
ईमेल – clrgwa[at]mp[dot]nic[dot]in

यदि भोपाल भुलेख से जुड़े किसी अन्य प्रकार की जानकारी है, तो कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमसे पूछ सकते है, आपके प्रश्नों का जवाब हम अवश्य देंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment