All India भुलेख भू नक्शा कैसे देखे: भू नक्शा निकाले 2 मिनट में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑल इंडिया भुलेख भू नक्शा देखने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो गया है, जिससे आम नागरिक बहुत ही कम समय में भू नक्शा सम्बन्धित सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है. भारत के सभी राज्य के नागरिकों के लिए कम समय में all india भुलेख भू नक्शा प्राप्त बेहद सरल हो गया है. अधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कही से भी नक्शा देखने के साथ उसे डाउनलोड कर सकते है. ऑल इंडिया भुलेख निकालने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया निचे उपलब्ध है जिसे आप फॉलो कर सकते है.

  • ऑनलाइन ऑल इंडिया भुलेख नक्शा देखने के लिए सबसे पहले अपने राज्य का राजस्व विभाग का अधिकारिक वेबसाइट ओपन करे.
  • यदि आप यूपी के निवासी है, तो upbhulekh.gov.in पर जाए या अपने राज्य का अधिकारिक वेबसाइट खोले.
  • अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर भू सम्बन्धित नक्शा निकालने की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • यदि आप खतौनी रिकॉर्ड देखना चाहते है, तो “अधिकार अभिलेख की नक़ल देखें” आप्शन को सेलेक्ट करें.
All India Bhulekh naksha dekhe
  • पेज open होने के बाद एक पॉपअप ओपन होगा, इस पेज पर दिए गए काप्त्चा कोड डाले और सबमिट के बटन पर क्लिक करे.
All India Bhulekh naksha dekhe online
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर अपना जनपद, तहसील, ग्राम, खसरा, खतौनी, नंबर या सर्वे नंबर या पट्टे की जानकारी को सेलेक्ट करें.
All India Bhulekh naksha online
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने सुविधा अनुसार अधिकार अभिलेख की नक़ल निम्न चार प्रक्रिया द्वारा देख सकते है.
  • खसरा,गाटा संख्या द्वारा
  • खाता संख्या द्वारा खोजें
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजे
  • नामांतरण दिनांक द्वारा खोजे
  • अब इनमे से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करे. उदाहरण के लिए खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजे को सेलेक्ट करते है.
  • खोजे विकल्प पर क्लिक कर अपना खसरा/गाटा संख्या सेलेक्ट करें.
Online All India Bhulekh dekhe
  • उदाहरण देखे विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज दिखाई देगा, उस पेज पर काप्त्चा कोड डाले और Continue पर क्लिक करे.
  • अब आपके अधिकार अभिलेख की नक़ल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Online All India Bhulekh Naksha
  • इस भुलेख नक्शा को डाउनलोड भी कर सकते है. इसके लिए पेज से प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड करे.

सभी राज्यों का भूलेख नक्शा कैसे देखे?

भुलेख नक्शा सबसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है, जिसके आधार पर विभिन्न सरकारी एवं लोन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. सभी राज्यों का नक्शा देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो कर सकते है.

  • आप जिस राज्य में रहते है, उस राज्य के राजस्व विभाग के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
  • इसके बाद अपना तहसील, जिला, ग्राम आदि को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद अपना खसरा नंबर डाले और काप्त्चा कोड दर्ज कर सबमिट करे.
  • इस प्रकार आपके राज्य के अनुसार भू लेख नक्शा आ जाएगा.

All इंडिया भूलेख पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएँ

  • खतौनी अधिकार अभिलेख की नकल ऑनलाइन देखें.
  • खतौनी अंश निर्धारण की नकल ऑनलाइन देखें.
  • राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानने की ऑनलाइन सुविधा घर बैठे देखें.
  • भूखंड का यूनीक कोड ऑनलाइन देखें.
  • भूखंड के वादे ग्रस्त होने की स्थिति ऑनलाइन देखें.
  • भूखंड के विक्रय की स्थिति ऑनलाइन देखें.

राज्यवार ऑल इंडिया भूलेख नक्शा कैसे देखे

ऑनलाइन भू नक्शा राज्यवार देखने के लिए निचे राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक उपलब्ध किया गया है. जिसे फॉलो कर ऑल इंडिया भुलेख आसानी से देख सकते है.

राज्यऑल इंडिया भुलेख चेक करें.
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)आंद्र प्रदेश भुलेख
Assam (असम)असम भुलेख
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)अरुणाचल प्रदेश भुलेख
Bihar (बिहार)बिहार में जमीन का खतियान
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी
Delhi (दिल्ली)दिल्ली भुलेख
Gujarat (गुजरात)गुजरात भुलेख
Goa (गोवा)गोवा भुलेख
Haryana (हरियाणा)हरियाणा भुलेख
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)हिमाचल प्रदेश भुलेख
Jharkhand (झारखंड)झारखण्ड भुलेख
Kerla (केरल)केरला भुलेख
Karnataka (कर्नाटक)कर्नाटक भुलेख
Maharashtra (महाराष्ट्र)महाराष्ट्र भुलेख
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)एमपी भूलेख खसरा खतौनी
Manipur (मणिपुर)मणिपुर भुलेख
Meghalaya (मेघालय)मेघालय भुलेख
Mizoram (मिजोरम)मिजोरम भुलेख
Nagaland (नागालैंड)नागालैंड भुलेख
Odisha (उड़ीसा)उड़ीसा भुलेख
Punjab (पंजाब)पंजाब भुलेख
Rajasthan (राजस्थान)राजस्थान भुलेख
Sikkim (सिक्किम)सिक्किम भुलेख
Tamil Nadu (तमिल नाडू)तमिलनाडु भुलेख
Telangana (तेलंगाना)तेलंगाना भुलेख
Tripura (त्रिपुरा)त्रिपुरा भुलेख
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यूपी रियल टाइम खतौनी
Uttrakhand (उत्तराखंड)उत्तराखण्ड भुलेख
West Bengal (पश्चिम बंगाल)पश्चिम बंगाल भुलेख

राज्यवार का ऑल इंडिया भू नक्शा चेक करें.

राज्य ऑल इंडिया भू नक्शा चेक करें.
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)https://bhunaksha.ap.gov.in/
Assam (असम)https://landrevenue.assam.gov.in/
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)https://bhunakshahp.nic.in/
Bihar (बिहार)https://dlrs.bihar.gov.in/
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)https://bhunaksha.cg.nic.in/
Delhi (दिल्ली)https://dlrc.delhi.gov.in/
Gujarat (गुजरात)https://revenuedepartment.gujarat.gov.in/
Goa (गोवा)https://bhunaksha.goa.gov.in/
Haryana (हरियाणा)https://hsac.org.in/
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)https://bhunakshahp.nic.in/
Jharkhand (झारखंड)https://jharbhunaksha.jharkhand.gov.in/
Kerla (केरल)https://emaps.kerala.gov.in/
Karnataka (कर्नाटक)https://landrecords.karnataka.gov.in/
Maharashtra (महाराष्ट्र)https://mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in/
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)https://mpbhulekh.gov.in/
Manipur (मणिपुर)https://louchapathap.nic.in/
Meghalaya (मेघालय)https://megrevenuedm.gov.in/
Mizoram (मिजोरम)https://dilrmp.gov.in/
Nagaland (नागालैंड)https://dlrs.nagaland.gov.in/
Odisha (उड़ीसा)https://bhunakshaodisha.nic.in/
Punjab (पंजाब)https://jamabandi.punjab.gov.in/
Rajasthan (राजस्थान)https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/
Sikkim (सिक्किम)http://www.bhunaksha.sikkimlrdm.gov.in/
Tamil Nadu (तमिल नाडू)https://bhunaksha.nic.in/bhunaksha/
Telangana (तेलंगाना)http://tracgis.telangana.gov.in/
Tripura (त्रिपुरा)https://jami.tripura.gov.in/
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)https://upbhunaksha.gov.in/
Uttrakhand (उत्तराखंड)https://bhulekh.uk.gov.in/
West Bengal (पश्चिम बंगाल)https://villagemap.in/

शरांश:

All India भुलेख भू नक्शा देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और अपना तहसील, जिला, गाँव या ग्राम का अक्षर डाले. इसके बाद खसरा नंबर दर्ज कर खोजे पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपके जमीन का भुलेख स्क्रीन पर आ जाएगा.

ऑल इंडिया भुलेख सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. नाम से खतौनी कैसे खोजे?

खतौनी खोजने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें. जनपद, तहसील, Ri आदि को सेलेक्ट करें. और खाताधारी का नाम बॉक्स में दर्ज करें. और खतौनी खोजें.

Q. All India भुलेख भू नक्शा कैसे देखे

all इंडिया भूलेख भू नक्शा देखने के लिए राजस्व विभाग द्वारा शुरू किया गया आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. अपने सुविधा अनुसार होम स्क्रीन से विकल्प को सेलेक्ट करें. और All India भुलेख भू नक्शा प्राप्त करें.

Q. अपने गाँव की नक्शा कैसे देखे?

अपने राजस्व विभाग के भू नक्शा वेब पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ. और अपने जिला, ब्लॉक और गांव का नाम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर आपके गांव का नक्शा देख सकते है.

Q. जमीन किसके नाम है कैसे देखे?

सबसे पहले राजस्व आधिकारिक वेबसाइट को open करें. जिला, तहसील, ग्राम आदि को सेलेक्ट करें. और खाताधारी के नाम पता करने के लिए खसरा नंबर बॉक्स में दर्ज करें. जमीन किसके नाम है देख सकते है.

Q. खेत का नंबर कैसे देखा जाता है?

किसी भी खेत का नक्शा निकालने के लिए अपने राजस्व सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑफिसियल वेबसाइट को open करे. अपने जिला का नाम, तहसील का नाम, RI और गांव का नाम सेलेक्ट करें. अब जिसके नाम जमीन रजिस्ट्री है, उस व्यक्ति का नाम बॉक्स में दर्ज करें.

All India bhulekh यानि सभी राज्यों का भुलेख निकालने के लिए राज्यवार लिंक इस पोस्ट में दिया गया है. और स्टेप by स्टेप प्रक्रिया भी बताया गया है, जिसे फॉलो कर bhu naksha और bhulekh khasra khatauni आसानी से देख सकते है. यदि इस प्रक्रिया के मदद से नक्शा देखने में किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है, तो हमें कमेंट कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment