पुरे बिहार में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है, जिनमे से कई क्षेत्र में सर्व का कार्य पूरा लगभग- लगभग हो गया है. अभी तक जिनके जमीन का सर्वे हो गया है उन्हें खानापूरी पर्चा प्रदान किया जा रहा है. यदि आपके भी जमीन का सर्वे हो चूका है और खानापूरी पर्चा नही मिला है, तो इसके लिए DLRS के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने जमीन का खानापूरी पर्चा निकाल सकते है.
खानापूरी पर्चा निकालने के लिए आपको अपने जमीन के कुछ जानकारी वेबसाइट पर दर्ज करना होगा. जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है और साथ में खानापूरी पर्चा निकालने की एक एक प्रोसेस को भी उपलब्ध किया गया है. जिसे फॉलो कर आसानी से अपने जमीन का खानापूरी पर्चा ऑनलाइन निकाल सकते है.
खानापूरी पर्चा ऑनलाइन निकालने के लिए आवश्यक जानकारी
यदि आपके जमीन का सर्वे हो चूका है, और खानापूरी पर्चा निकालना चाहते है, तो आपको निचे दिए गए आवश्यक जानकारी पता होना चाहिए.
- जिला का नाम
- सर्किल का नाम
- मौजा का नाम
- खेसरा संख्या
ऑनलाइन खानापूरी पर्चा कैसे निकाले
खानापूरी पर्चा ऑनलाइन निकालने के लिए निचे दिए गए एक एक प्रोसेस को फॉलो कर अपने जमीन का खानापूरी पर्चा घर बैठे मोबाइल से भी निकाल सकते है.
- भूमि सर्वे के अनुसार अपने जमीन का खानापूरी पर्चा निकालने के लिए सबसे पहले DLRS के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- ऑफिसियल वेबसाइट खोजने में आपको परेशानी हो रही है, तो यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर जा सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा इसमें कई अलग अलग आप्शन दिखाई देगा. जिसमे खानापुरी पर्चा एवं खेसरावार मानचित्र देखें के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में आपको दो आप्शन दिखाई देगा. पहला खानापुरी पर्चा देखें और दूसरा खेसरावार मानचित्र देखें
- इसमें खानापुरी पर्चा देखें के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब एक दूसरा पेज ओपन होगा, इसमें डिस्ट्रिक्ट, सर्किल, मौजा, हिव्हर, खेसरा नंबर आदि दर्ज करे.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Show बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर खानापूरी पर्चा ओपन हो जाएगा. इसमें आपके जमीन से संबंधित सभी जानकारी सामिल होगा.
- अब अपने जमीन के खानापूरी पर्चा को डाउनलोड करना चाहते है, तो command के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद निचे print के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब इसे प्रिंटर से प्रिंट कर निकालना चाहते है, तो प्रिंट आप्शन पर क्लिक करे प्रिंट कर सकते है.
- यदि आपका मोबाइल है. तो पीडीऍफ़ में कर निचे save बटन पर क्लिक करे.
इस प्रकार से बिहार के सभी रैयतधारक बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन के माध्यम से जमीन जानकारी दर्ज करके आसानी से खानापूरी पर्चा निकाल सकते हैं.
सारांश
इस पोस्ट में खानापूरी पर्चा निकालने के बारे में संपूर्ण जानकारी के साथ स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन पूरी प्रक्रिया को उपलब्ध किया गया है, जिसे पढ़कर जान सकते हैं कि खानापूरी पर्चा कैसे निकाले और ऑनलाइन घर बैठे आसानी से खानापूरी पर्चा निकाल सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है.
FAQs: खानापूरी पर्चा से संबंधित प्रश्न
खानापूरी पर्चा एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें किसी खास जमीन के बारे में विस्तृत जानकारी होती है. इसमें जमीन का क्षेत्रफल, सीमाएँ, मालिक का नाम, और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होते हैं. यह एक तरह से जमीन का रिकॉर्ड होता है,
आप अपने क्षेत्र के राजस्व कार्यालय या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से खानापूरी पर्चा प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ जरूरी जानकारी जैसे कि जमीन का खाता नंबर, खसरा नंबर, और अपना नाम जिला का नाम, मौजा का नाम आदि देना होगा.
खानापूरी पर्चा और खतियान दोनों ही जमीन से जुड़े दस्तावेज हैं. लेकिन, खानापूरी पर्चा में जमीन के भौतिक विवरण होते हैं, जबकि खतियान में जमीन के मालिकाना हक और अन्य कानूनी विवरण होते हैं.
खानापूरी पर्चा जमीन से जुड़े किसी भी विवाद को सुलझाने में बहुत उपयोगी होता है. यह जमीन के मालिकाना हक को साबित करने में भी मदद करता है. इसके अलावा, जमीन की खरीद-बिक्री, बंधक, या अन्य कानूनी कामों के लिए भी खानापूरी पर्चा जरूरी होता है.
संबंधित पोस्ट,