एमपी भुलेख रिकॉर्ड 2024: लैंड रिकॉर्ड, खसरा खतौनी, नक्शा, जमीन की जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जमीन से जुड़े दस्तावेज़ जैसे नकल, जमाबन्दी, बी1 आदि की जरूरत अक्सर किसी ना किसी काम मे रहती है. लेकिन जमीन से जुड़े किसी भी दस्तावेज को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तर जैसे पटवारी, लेखापाल भू विभाग कार्यालय का चक्कर लगाते रहते है. फिर भी समय अनुसार आपका कार्य नहीं हो पता है क्यूँकि कार्यालय द्वारा भूमि से जुड़ी दस्तावेज को प्राप्त करने में कभी दो से तिन दिन लग जाते है.

लेकिन उपरोक्त प्रक्रिया एमपी लोगो द्वारा बहुत पहले अपनाई जाती थी. अब आप कम समय में घर बैठे एमपी लैंड रिकॉर्ड जैसे खसरा खतौनी, नक्शा, RCMS ऑर्डर आदि एमपी राज्य द्वारा शुरू किया गया ऑफिसियल वेब पोर्टल पर देख सकते है. यह पोर्टल एमपी राज्य के नागरिक के लिए बिलकुल निशुल्क है. इस आर्टिकल में MP Bhulekh Record निकालने से सम्बंधित जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है, जिसे आप ऑनलाइन फॉलो कर प्राप्त कर पाएँगे.

एमपी भूलेख रिकॉर्ड क्या है?

एमपी भूलेख मध्य प्रदेश सरकार का एक आधिकारिक वेब पोर्टल है जो भूमि रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में किसी भी समय उपलब्ध कराता है. जिससे उपयोगकर्ता अपने सुविधा अनुसार पोर्टल का उपयोग कर सकता है. और भूमि से जुड़ी जानकारी कम समय में प्राप्त कर सकता है. जैसे अपने नाम, खसरा खतौनी या प्लॉट नंबर आदि.

पोर्टल का नाममध्य प्रदेश भूलेख / Bhulekh MP land records
विभाग का नामभूमि अभिलेख विभाग
लॉन्च किया गयामध्यप्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीसभी नागरिक
उद्देश्यऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड या Land records MP निकालना
संपर्क विविरण18002336763, 07554000340
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mpbhulekh.gov.in
एमपी में गाँव का नक्शामध्य प्रदेश भू नक्शा
एमपी खसरा खतौनीAll India भुलेख भू नक्शा

MP Bhulekh सर्टिफाइड जमीन के रिकॉर्ड्स कैसे प्राप्त करे

खसरा की सर्टिफाइड कॉपी डाउनलोड करने के लिए निम्न प्रर्किया को स्टेप by स्टेप फॉलो करे.

  • यदि आप पहले भी पोर्टल का उपयोग कर चुके है तो, क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करे.
mp land record 12
  • साइनअप करने के लिए इमेल आईडी दर्ज कर मोबाइल नंबर डाले और otp वेरीफाई करे.
  • अब ड्रॉपडाउन मेन्यू से अपना जिला का चयन करे.
  • जिला का चयन करने के बफ तहसील का चयन करे. जिसके उपरांत तहसील का मानचित्र आपको कलर जूम में दिखाई जाएगी.
  • चयन किया गया तहसील के सभी गाँव की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे अपना गाँव का चयन करे.
  • चयन किया गया गाँव आपको स्क्रीनबोर्ड पेज पर दिखाया जायेगा.
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुल्क पेमेंट करे.
  • शुल्क पेमेंट करने के दो से तिन दिन बाद आपको दस्तावेज प्राप्त हो जायेगा.

एमपी भुलेख पोर्टल पर मिलिक का नाम कैसे देखे?

  • अपने जमीन के मालिक का नाम देखने के लिए भुलेख पोर्टल पर जाए और भू-अभिलेख के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद “क्या आप भू-अभिलेख में खसरा-खतौनी चाहते है” के विकल्प पर “Yes” पर क्लिक करे.
  • नए पेज से “Landowner” के सेक्शन को सेलेक्ट करे.
  • अब Khasra No.या Plot No. को सेलेक्ट कर उसकी जानकारी डाले.
  • इसके बाद काप्त्चा कोड दर्ज कर View Details पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने Land Parcel Detail का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर “View Khatauni” पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही जमीन मालिक का नाम आपके सामने आ जाएगा जिसे प्रिंट कर अपने पास रख सकते है.

MP Bhulekh पर सिविल कोर्ट केस कैसे जाँच करे

  • एमपी भुलेख पर सिविल कोर्ट केस की जाँच करने के लिए सबसे पहले राज्य के भुलेख आधिकारी वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/ को open करे.
  • होम पेज पर सिविल कोर्ट विकल्प पर क्लीक करे.
mp land record 11
  • अब अपने जिला, गांव, तहसील का चयन करे.
  • अब आप अपने सुविधा अनुसार जमीन के मालिक के नाम या खसरा नंबर से MP Bhulekh सिविल कोर्ट केस जाँच कर सकते है.
  • इसके बाद सभी महतवपूर्ण जानकारी दर्ज करे. और view details पर क्लिक कर सिविल कोर्ट केस की जाँच करे.

एमपी भूलेख पर जमीन के रिकॉर्ड्स में गड़बड़ी की Report कैसे करे

जमीन की रजिस्ट्री करते समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या या कोई गलती होती है तो report करने के लिए एमपी राज्य द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन वेब पोर्टल https://mpbhulekh.gov.in/ पर विजिट करे.

  • होम पेज से GRIEVANCE विकल्प पर क्लिक करे.
mp land record 9
  • अब निम्न जानकारी दर्ज करे.
  • मोबाइल नंबर
  • जिला और तहसील
  • एप्लिकेशन टाइप
  • कंप्लेंट स्टेटमेंट और एड्रेस
  • शिकायतकर्ता का नाम
  • गांव और खसरा नंबर
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद मोबाइल नंबर वेरिफ्यिंग करे.
  • अब काप्त्चा कोड दर्ज कर निचे submit बटन पर क्लिक करे.
mp land record 10
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद जमीन के रिकॉर्ड्स में गड़बड़ी की report कर दी जाती है.

एमपी भूलेख पर भू बंधक को सुचिबंध कैसे करे

  • सबसे पहले एमपी भुलेख भू बंधक को सूचि बंध करने के लिए एमपी भुलेख ऑफिसियल वेब पोर्टल https://mpbhulekh.gov.in/ को ओपन करे.
  • अब होम पेज से भूमि बंधक विकल्प पर क्लिक करे.
mp land record 7
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक टॉपअप ओपन होगा जिसमे दो विकल्प मिलेंगे जिसमे आपको फर्स्ट विकल्प क्या आप अनुसूचित व्यावसायिक बैंक अधिकृत admin अथवा बैंक शाखा प्रबंधक के रूप में रजिस्टर करना चाहते है. निचे yes बटन पर क्लिक करे.
  • अब व्यक्ति गत जानकारी दर्ज करे.
  • लॉग इन करे.
  • पदस्थापना
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद काप्त्चा दर्ज करे. और submit बटन पर प्रेस करे.
mp land record 8
  • धयान रहे जिस नंबर का उपयोग लॉग इन के लिए कर रहे है. उसका उपयोग भविष्य के लिए भी होता है.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद भू बंधक को सुचिबंध कर दिया जायेगा.

एमपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे निकाले

  • एमपी भुलेख पर खसरा खतौनी कैसे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/ को अपनी एंड्राइड सेट या computer पर ओपन करे.
  • होम पेज पर सर्च बटन पर क्लिक करे.
  • फिर भू-अभिलेख विकल्प पर क्लिक करे.
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक टॉपऑप ओपन होगा जिसमे दो विकल्प दिए रहेंगे लेकिन yes विकल्प पर क्लिक करे.
mp land record
  • अब भू-भाग यूनिक आईडी, ulpin संख्या, भूमि स्वामी आईडी, जिला, तहसील, गाँव, का चयन करे.
  • अब अप भू स्वामी, खसरा संख्या, या प्लाट संख्या तीनों में से किसी एक विकल्प का चयन अपने सुविधा अनुसार आगे बढ़ने के लिए कर सकते है.
  • अब ब्लॉक खसरा का चयन करे.
  • काप्त्चा कोड दर्ज कर विवरण देखे विकल्प पर क्लिक करे.
mp land record 2
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद भूखंड से सम्बंधित जानकारी खतौनी देख या डाउनलोड कर सकते है.

MP Bhulekh ग्राम का नक्शा कैसे खरीदे?

  • एमपी भुलेख पर ग्राम का नक्शा purchase करने के लिए सबसे पहले एमपी भुलेख आधिकारिक वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/ को ओपन करे.
  • होम पेज पर ऊपर के तरफ ग्राम का नक्शा क्रय विकल्प पर क्लिक करे.
mp land record 3
  • click करने के बाद इनफार्मेशन को पढ़े या कट कर आगे बढ़े और इमेल और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन बटन पर क्लिक करे.
  • या नये मेम्बर है तो, sign up करे.
mp land record 4
  • एमपी वेबसाइट जो भू-मानचित्रों Geo Maps का भंडार है. आपको MP Bhulekh के माध्यम से गांव का नक्शे खरीद सकते है.

एमपी भूलेख पर व्यपवर्तन सुचना कैसे प्राप्त करे

  • एमपी भुलेख पर व्यपवर्तन सूचना कैसे प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल सर्च बार में एमपी भुलेख आधिकारिक वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/ को ओपन करे.
  • होम पेज से व्यपवर्तन सुचना विकल्प पर क्लिक करे.
mp land record 5
  • अब एक टॉपअप ओपन होगा जिसमे लिखा रहता है की क्या आप व्यावर्तन का सुचना देखना चाहते है. तो निचे yes आप्शन पर क्लिक करे.
  • yes आप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • डायवर्जन सूचना के साथ आगे बढ़ने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करे.
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद व्यपवर्तन सुचना प्राप्त कर सकते है.

एमपी भूलेख पर ट्रानजेक्सन विवरण कैसे चेक करे

  • ट्रानजेक्सन विवरण चेक करने के लिए एमपी bhulekh ऑफिसियल वेब पोर्टल https://mpbhulekh.gov.in/ को open करे.
  • अब ट्रानजेक्सन विवरण विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब एक टॉपअप ओपन होगा जिसमे लिखा हुआ रहता है की क्या आप ट्रानजेक्सन विवरण देखना चाहते है, तो yes आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब जिला, तहसील, गाँव को सेलेक्ट करे.
  • उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद भू स्वामी, खसरा संख्या या प्लाट संख्या अपने सुविधा अनुसार तीनों में से किसी एक का चयन करे.
  • खसरा संख्या विकल्प का चयन कर और खसरा संख्या दर्ज करे.
mp land record 6
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद काप्त्चा कोड दर्ज कर विवरण देखे पर क्लिक करे.
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब आप अपने होम पेज पर सभी लेन/देन की प्रक्रिया ट्रानजेक्सन विवरण देख सकते है.

एमपी भू नक्शा कैसे चेक करे

एमपी भुलेख पर भू नक्शा देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेब पोर्टल पर विजिट करे.

  • सबसे पहले एमपी भुलेख आधिकारिक वेबसाइट को https://mpbhulekh.gov.in/ अपने एंड्राइड सेट पर ओपन करे.
  • होम पेज से भू नक्शा विकल्प का चयन करने के लिए सर्च buttom पर क्लिक करे.
mp land record 13
  • अब भू नक्शा विकल्प का चयन करे.
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के वाद जिला, तहसील, गाँव का चयन करे.
  • फिर नक्शा ओपन होगा जिसको निचे स्क्रॉल करने के वाद खसरा विवरण पर क्लिक करे.
  • और खसरा नंबर दर्ज करे.
  • और जमा करे विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब आपके द्वारा दर्ज किया हुआ खसरा नंबर नक्शा में हाईलाइट हो जायेगा.
mp land record 14
  • जिसमे आप अपने जमीन का नक्शा और क्षेत्र आदि देख सकते है.

अक्शर पूछे जानेवाले प्रश्न: FAQs

Q. एमपी भूलेख क्या है?

उपयोगकर्ता अपने नाम, खसरा या प्लॉट नंबर का उपयोग करके अपने भूमि रिकॉर्ड जैसी सुविधाएँ एमपी भूलेख मध्य प्रदेश सरकार का आदिकारिक वेबसाइट पर भूमि रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराता है. जिससे एमपी के लोगो को कम समय में भू सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त होती है.

Q. एमपी भुलेख पर मिलनेवाली सुविधा क्या है?

भूमि के स्वामित्व की पुष्टि
भूमि का विवरण
भूमि पर किसी भी प्रकार के विवादों का समाधान
भूमि खरीदने या बेचने के लिए आवश्यक जानकारी
भूमि करों का भुगतान
भू नक्शा
भूमि का मूल्यांकन
भूमि से जुड़ी अन्य जानकारी

Q. एमपी जमीन का खसरा कैसे निकाले?

एमपीऑनलाइन पोर्टल पर नजदीकी कियोस्क के माध्यम से खसरा की नकल, खतौनी बी-1 एवं नक्शा प्रतिलिपि हेतु ऑनलाइन आवेदन करे. और डिजिटल हस्ताक्षरित प्रतिलिपि प्राप्त करे.

Q. एमपी भू नक्शा कैसे देखे?

MP Bhulekh वेबसाइट पर पर विजिट करे.
Search बटन पर क्लिक करें और Bhu Naksha विकल्प का चयन करे.
ज़िला, गाँव और तहसील का चयन करे.
खाता संख्या का उपयोग करके दस्तावेज़ देखने के विकल्प का चयन करे.
Submit पर क्लिक करें
अब होम पेज पर एमपी भू नक्शा देखें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment