झारखण्ड जमीन का रसीद डाउनलोड कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग झारखण्ड द्वारा लोगो की सुविधा के लिए झरभूमि ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है. इस पोर्टल के मदद से राज्य के लोग भूमि सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है. इसी पोर्टल पर झारखण्ड जमीन का रसीद भी डाउनलोड कर सकते है. विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यो में जमीन रसीद के जरुरत पड़ते है, लेकिन आवश्यक समय पर लोगो के पास नही होता है.

ऐसी स्थिति में अधिकारिक वेबसाइट से झारखण्ड जमीन रसीद डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते है. रसीद एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग सरकारी डाक्यूमेंट्स बनाने के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में होता है. इस आर्टिकल में झारखण्ड जमीन का रसीद डाउनलोड करने के सन्दर्भ में पूरी जानकारी बताया गया है, जिसे फॉलो कर जमीन रसीद निकाल सकते है.

Jharkhand Jamin Rasid Download: हाइलाइट्स

Portal NameJharbhoomi Portal
विभाग का नामराजस्व और भूमि सुधार विभाग
राज्यझारखण्ड
उद्देश्यझारखंड जमीन रसीद डाउनलोड करना
लाभार्थिराज्य के निवासी
रसीद का उपयोगलगान पेमेंट, डाक्यूमेंट्स बनवाने, योजना का लाभ आदि के लिए करना
संपर्क विवरण0651-2401716
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे

झारखण्ड जमीन रसीद कैसे निकाले

  • ऑनलाइन जमीन रसीद झारखण्ड निकालने या देखने के लिए झारखण्ड राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट से “बकाया देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपने जिला का नाम, अंचल नाम, हल्का नाम, मौजा नाम सेलेक्ट कर खाता नंबर से खोजे पर टिक कर खाता नंबर डाले.
  • इसके बाद उस पेज पर दिए काप्त्चा कोड डाले और खोजे के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, इस पेज से देखे पर क्लिक करे.
  • इसके बाद पिछली भुगतान देखे पर क्लिक कर झारखण्ड जमीन का रसीद देख सकते है.

झारखण्ड जमीन रसीद डाउनलोड कैसे करे?

स्टेप 1: झारखण्ड में जमीन का रसीद देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://jharbhulagan.jharkhand.gov.in/ पर जाए.

स्टेप 2: राजस्व,निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के पेज से “बकाया देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.

Jhar Rasid Download

स्टेप 3: इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर जिला का नाम, अंचल नाम, हल्का नाम, मौजा नाम सेलेक्ट करे. इसके बद्द खाता संख्या के बॉक्स पर टिक कर खाता संख्या दर्ज करे.

Jamin ka rasid nikaale

Note: आप खाता संख्या के अलावे, पृष्ठ संख्या, रैयत, plot नंबर, आदि से भी झारखण्ड जमीन का रसीद डाउनलोड कर सकते है.

सभी जानकारी दर्ज करने के के बाद “खोजे” के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 4: अब आपके सामने उस खाता नंबर से जुड़े जमीन मालिक का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Jhar Jamin rasid

इस पेज से जिस भी व्यक्ति के नाम का जमीन रसीद डाउनलोड करना है, उसके सामने दिए “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.

स्टेप 5: अब उस व्यक्ति के नाम से जुड़े जमीन का पूरा विवरण दिखाई देगा. उसी पेज से निचे आए और “पिछली भुगतान देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.

Jharkhand Jamin Receipt Download

स्टेप 6: उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद झारखण्ड जमीन का रसीद का पेज ओपन होगा. रसीद देखने के लिए निचे दिए गए “देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.

jamin rasid jharkhand

स्टेप 7: देखे के विकल्प पर क्लिक करने के बाद झारखण्ड जमीन रसीद ओपन हो जाएगा. यदि आप मोबाइल से रसीद देख रहे है, तो देखे पर क्लिक करते ही जमीन रसीद झारखण्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा. वही यदि लैपटॉप से करते है, तो एक पेज ओपन होगा.

स्टेप 8: इस पेज पर झारखण्ड जमीन रसीद प्रिंट आउट का विकल्प दिखाई देगा. उस विकल्प पर क्लिक भी रसीद डाउनलोड कर सकते है.

इस प्रकार बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन झारखण्ड में अपने जमीन का रसीद डाउनलोड कर सकते है, साथ ही रसीद के लिए भुगतान भी कर सकते है.

झारखण्ड जमीन रसीद का उपयोग कहाँ होता है

ऑनलाइन झारखण्ड रसीद का उपयोग विभिन्न कार्यो में होता है, जिसका विवरण इस प्रकार है.

  • भूमि की खरीद और बिक्री से संबंधित विवादों को सुलझाने में
  • जमीन का मालिकाना हक प्राप्त करने या दिखने में
  • रसीद जमीन का महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो स्वमित्व को दिखाता है.
  • जमीन के रसीद से सरकारी डाक्यूमेंट्स बनवाने में उपयोग होता है.
  • किसी भी भूमि पर लोन लेने के लिए रसीद की आवश्यकता पड़ती है.
  • जमीन को गिरवी रखने के लिए रसीद का उपयोग
  • जमीन के मूल्यांकन करने के लिए रसीद का उपयोग

ध्यान दे: ऑनलाइन झारखण्ड जमीन रसीद की वैधता एक वर्ष की होती है. एक वर्ष के बाद, पुनः रसीद डाउनलोड करना पड़ेगा.

महत्वपूर्ण लिंक

रागिस्टर 2क्लिक करे
झारखण्ड भू नक्शाक्लिक करे
झारखण्ड ऐप डाउनलोडक्लिक करे
झारखण्ड खसरा खतौनीक्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे

Jharkhand Jamin Rasid Download से जुड़े प्रश्न

Q. झारखण्ड जमीन रसीद कैसे प्राप्त करें?

झारखण्ड में जमीन का रसीद प्राप्त करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://jharbhulagan.jharkhand.gov.in/ पर जाए और बकाया देखे पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले. इसके बाद अपना जमीन का रसीद प्राप्त करे.

Q. झारखण्ड जमीन रसीद पीडीएफ में डाउनलोड कैसे करे?

जमीन रसीद पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने हेतु jharbhulagan.jharkhand.gov.in को ओपन कर बकाया देखे पर क्लिक करे. इसके बाद नाम, हल्का, जिला, अंचल, खाता संख्या आदि डाले और काप्त्चा कोड दर्ज कर देखे पर क्लिक करे. अब अपने नाम के सामने दिए विकल्प “देखे” पर क्लिक कर झारखण्ड जमीन का रसीद डाउनलोड करे.

Q. झारखण्ड जमीन रसीद ऑनलाइन देखने की वेबसाइट क्या है?

झारखण्ड में जमीन का रसीद देखने की ऑनलाइन वेबसाइट https://jharbhulagan.jharkhand.gov.in/ है. इस पोर्टल के मदद से रसीद का भुगतान भी कर सकते है, तथा उसका स्टेटस भी देख सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment