बिहार में जमीन का केवाला डाउनलोड कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑनलाइन पोर्टल पर बिहार में जमीन का केवाला निकालने की सुविधा उपलब्ध है, जहाँ से कोई भी व्यक्ति केवाला डाउनलोड कर सकता है. इस आर्टिकल के माध्यम से आप पुराने से पुराने जमीनी का Bihar Kewala Download कर सकते हैं.

किसी भी जमीन के पुराने डाक्यूमेंट्स निकालने में यह पोस्ट आपकी मदद करेगा. इस पोस्ट में केवाला निकालने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है, जिसे आप फॉलो कर सकते है. साथ ही आपको कुछ दस्तावेज की जरुरत पड़ सकती है, जिसकी पूरी जानकारी इसमें दिया गया है, आए जाने पूरी स्टेप्स.

जमीन का केवाला डाउनलोड बिहार हाइलाइट्स

आर्टिकल बिहार केवाला कैसे डाउनलोड करें 
राज्य बिहार 
उदेश्य अपने जमीन का केवाला ऑनलाइन निकालना 
लाभार्थी बिहार राज्य के सभी नागरिक 
डाउनलोड मोड ऑनलाइन मोड 
वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in

बिहार में पुराने जमीन का दस्तावेज कैसे निकालें

  • इसके बाद आपको registered documents के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसको आप नीचे दिया गया इमेज मे देख सकते हैं।
Kewala Nikaale
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे कपको जरूरी इनफार्मेशन को सही से भरना है।
Bihar Kewla form
  • इसके बाद आपको जिस वर्ष का केवाला निकालना है उसको सेलेक्ट करना है।
  • बाकी जानकारी आपको ड्राप बॉक्स के माध्यम से सेलक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको इसको डाउनलोड कर लेना है।

बिहार के केवाला का वेब कॉपी कैसे निकले

  • जिससे आपको आपको इसके होम पेज पर आ जाना है।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट कॉपी के विकल्प पे क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म देखेगा। जो नीचे इमेज मे दिया हुआ है।
Bihar Kewla webcopy
  • अब आपको अपना सीरियल नम्बर भरना है।
  • जसके भरने के बाद आपको ड्राप बॉक्स के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन ईयर और रजिस्ट्रेशन ऑफिस को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सर्च वेबसाइट कॉपी पर सेलेक्ट करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने आपके प्रॉपर्टी का दस्तावेज आ जायगा।
  • आप इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।

केवाला डाउनलोड करने के लिए आवश्यक जानकारी

  • रजिस्ट्रेशन नम्बर
  • मौजा
  • प्रॉपर्टी एड्रेस
  • डेट
  • डीड नम्बर
  • पिता/पति का नाम
  • पार्टी का नाम
  • सीरियल नम्बर
  • क्षेत्र
  • प्लाट नम्बर
  • लैंड क्षेत्रफल

बिहार केवाला निकालने के लिए Appointment कैसे बुक करें

  • बिहार केवाला निकालने के लिए सबसे पहले आपको bhumijankari.bihar.gov.inकि वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको book appointment पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म मे मांगी हुई जानकारी को भरके सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपक बिहार केवाला निकाल सकते हैं।
बिहार लैंड रिकॉर्डबिहार सर्किल रेट
ऑनलाइन म्युटेशन बिहारबिहार में जमीन का खतियान

बिहार केवाला से जुड़े प्रश्न FAQs

Q. बिहार का केवाला निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

बिहार में जमीन का केवाला निकालने की अधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in है. इस पोर्टल से केवाला समबन्धित सभी जानकारी निकाल सकते है.

Q. बिहार का पुराना केवाला निकालने के लिए प्रोसेस क्या है?

बिहार के पुराने से पुराना केवाला निकालने के लिए आपको इसकी वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर जाए. होम पेज से लॉग इन के विकल्प पर क्लिक कर अकाउंट बनाए या लॉग इन करे. इसके बाद मांगे गए सभी जानकारी डाले और डाउनलोड पर क्लिक कर केवाला निकाले.

Q. केवाला निकालने ने वाली वेबसाइट से और कौनसे लोग लाभ उठा सकते हैं?

इस सुविधा का लाभ केवल बिहार राज्य के लोग ही उठा सकते हैं, जो राज्य सरकार ने ऑनलाइन माध्यम से पुराने से पुराने कागजात को निकालने के लिए ये पोर्टल लॉन्च किया हुआ है।

Q. केवाला का नकल कैसे निकाला जाता है?

बिहार केवाला निकालने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर जाए. वेबसाइट के होम पेज से view registered documents के ऑप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद सभी जानकारी डाले और आपका केवाला निकल जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment