Bihar Bhumi Survey Form: बिहार भूमि सर्वे फॉर्म कैसे भरें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलो में भूमि सर्वेक्षण के कार्य को शुरू कर दिया है. क्योकि जमीन से जुड़े विवादों को ख़तम किया जा सके और भूमि रिकॉर्ड को अपडेट किया जा सके. इसलिए यदि आप भी अपने भूमि का सर्वे करने के लिए फॉर्म भरना चाहते है, तो बिहार भूमि सर्वे फॉर्म को DLRS के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है.

बिहार भूमि सर्वे फॉर्म को ऑफलाइन भी भर सकते है. लेकिन बहुत से लोग फॉर्म को भरने में गलती कर दे रहे है. जिसके कारण उनलोगों का फॉर्म रिजेक्ट हो जा रहा है. इसलिए यदि आप भी बिहार भूमि सर्वे फॉर्म भर रहे है और आपको फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, तो इस पोस्ट में दिए गए जानकारी के मदद से आसानी से बिहार भूमि सर्वे फॉर्म भर सकते है.

बिहार भूमि सर्वे फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

भूमि सरवे फॉर्म भरने से पहले निचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट को एकत्र कर ले. यदि आपके कोई भी डॉक्यूमेंट छूटते है, तो आपका फॉर्म cancle हो जाएगा.

  • खतियान की नकल
  • जमीन रसीद
  • रजिस्ट्री जमाबंदी या अन्य संबंधित दस्तावेज 
  • जमाबंदी मृतक के नाम सही है उनके मृत्यु का प्रमाण पत्र 
  • स्वघोषणा पत्र 
  • जमीन का रकबा, खेसरा, चौहद्दी 
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड 
  • मालगुजारी रसीद की फोटोकॉपी
  • कोर्ट का कोई आदेश हो तो उसकी फोटो कॉपी

बिहार भूमि सर्वे फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे

अगर आप बिहार भूमि सर्वे फॉर्म को ऑनलाइन भरना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर ऑनलाइन फॉर्म भर कर सबमिट कर सकते है.

  • सर्वे फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए सबसे पहले DLRS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. या यहाँ दिए गए लिंक https://dlrs.bihar.gov.in/ पर क्लिक कर डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रॉल कर निचे आए और बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में बहुत सारे आप्शन दिखाई देगा, जिसमे रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब दुसरे पेज में जमीन मालिक का नाम, राज्य, जिला, मोबाइल नंबर, आधर नंबर दर्ज करे और verify Mobile बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे भर कर Verify OTP पर क्लिक करे.
  • अब अपना जमीन का डिटेल्स भरना है. जिमसे सबसे पहले आपके किस जिले में जमीन है, उस जिलो को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद सर्किल को सलेक्ट करे और फिर मौजा का सेलेक्ट करे.
  • अब आपके क्षेत्र के कैंप कहा लगा है, उस जगह का नाम लिखे.
  • इसके बाद जमीन का खाता नंबर, खेसर नंबर लिखे.
  • अब Holder Name में उस खाता नंबर के जमीन किसके नाम पर है. उसका नाम लिखे.
  • ध्यान दे: यदि आपके पास एक से अधिक खाता, खेसर नंबर है, तो निचे Add More Holder के आप्शन पर क्लिक करे. और अपना खाता, खेसर नंबर और जमीन मालिक नाम दर्ज करे.
  • अब निचे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के आप्शन दिखाई देगा. जिसमे पपत्र 2 और पपत्र 3 (1) को भरे और साथ में जमीन का डॉक्यूमेंट को पीडीऍफ़ में कर अपलोड करे.
  • इसके बाद आपके फॉर्म ऑनलाइन submit हो जाएगा.

बिहार भूमि सर्वे फॉर्म प्रपत्र 2 कैसे भरें

बिहार भूमि सर्वे फॉर्म प्रपत्र 2 भरने के लिए अपने अपने एड्रेस से लेकर जमीन से जुडी सभी जानकारी दर्ज करनी होती है. इसके लिए आपको निचे दिए गैस सभी जानकारी पता होना चाहिए.

  • पपत्र 2 में सबसे पहले राजस्व ग्राम में अपने गाव का नाम लिखे.
  • थाना नंबर: थाना नंबर में आपके गाव का थाना कहाँ पड़ता है, वहां का थाना नंबर लिखे.
  • पुलिस थाना: इसमें आपका पुलिस स्टेशन कहाँ पड़ता है वहां का नाम लिखे.
  • अंचल: इसमें अपने अंचल का नाम लिखे.
  • जिला: जिला में अपने जिला का नाम लिखे.
  • रैयत का नाम: इसमें जो जमीन का मालिक है, उसका नाम और उसके पिता का नाम लिखे.
  • स्थाई पता : इसमें आप जिस गाव में रहते है, वहां का नाम लिखे.
  • खाता: इसमें अपने जिमिन का खाता नंबर लिखे.
  • खेसरा: इसमें अपने खेत का खेसरा नंबर लिखे.
  • ध्यान दे: यदि एक ही खाते नंबर में 2 या 3 अलग अलग प्लाट है, तो इसमें निचे क्लोम में अलग अलग लिखे. और एक से अधिक खाता नंबर है, तो यूज़ भी अलग अलग लिखे.

जैसे:

खाता नंबरखेसरा नंबर
221243
223517
13517
18124
  • रकबा: इसमें आपके जमीन की कितनी एरिया है उसे लिखे: जैसे 1 कठ्ठा, या एक बीघा उसे एकड़ या डिसमिल में लिखे:
  • चौहदी: इसमें आपके जमीन के चारो तरफ किसका किसका जमीन है उसे लिखे:
  • किस्म जमीन: इसमें आपके जमीन किस कार्य में उपयोग किया जा रहा है उसे लिखे: जैसे खेती के लिए उपयोग हो रहा है, तो कृषि भूमि. और यदि उस जमीन पर घर बन गया है. तो आवासीय भूमि लिखे.
  • सेस को छोड़ कर लगान: इसमें आप जमीन का कितना लगन देते है, उसे लिखे.
  • जमाबंदी संख्या: इसमें अपने जमिनका जमाबंदी संख्या लिखे:
  • भूमि पर दावा का आधार उतराधिकारी/ दान/ क्रय/ बंदोबस्ती/ अन्य : इसमें आपका जमीन कैसे है उसे लिखे: जैसे खतियानी जमीन है, तो खतियानी लिखे. यदि दान में मिला है तो दान भूमि लिखे. यदि ख़रीदा हुआ है, तो क्रय भुमि लिखे. आदि
  • अभ्युक्ति अगर कोई हो: इसमें यदि आपके पूर्वजो की जमीन है, लेकिन कोई अन्य व्यक्ति का कब्जा है, तो यूज़ लिखे: या आपके जमीन पर कोई मुकदमा चल रहा है, तो उसके केस संख्या लिखे.
  • स्थान: इसमें आप जहाँ पर रहते है, वहां का नाम लिखे.
  • तिथि: इसमें जिस दिन फॉर्म को जमा कर रहे है, उस दिन का तारीख लिखे.
  • रैयत का हस्ताक्षर, अंगूठे का निसान एवं मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर: यहाँ पर जिन मालिक का सिग्नेचर करे या अंगूठे का निसान लगाए और अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिखे.

बिहार भूमि सर्वे फॉर्म प्रपत्र 3 कैसे भरें

प्रपत्र 3 फॉर्म वंशावली है, इसमें आपके पूर्वजो के नाम पर जो जमीन है, जिसका मृतु हो गया है, और उनका जमीन आपको मिला है और आप उनके वंशज है और आपके कितना हिस्सा मिला है उसे दर्ज करना है.

  • इस फॉर्म में सबसे पहले अंचल दिया है: इसमें अपने अंचल का नाम लिखे.
  • जिला: जिला में अपने जिला का नाम लिखे.
  • अब निचे श्री/ श्रीमती कर के तिन आप्शन दिया गया है. इसे यदि आप अपने पिता के एक बेटे है, तो अपना नाम और अपने पिता का नाम लिखे.
  • यदि एक पिता के तिन या चार पुत्र है, और एक ही है लेकिन बटवारा नही हुआ है, तो चारो का नाम लिखे. यदि बटवारा हो गया है, तो अलग अलग वंशावली फॉर्म भरे.
  • ध्यान दे: अभी जो जीवित है उन्ही का नाम लिखे. यानि जमीन मालिक के जो वंशज है उन्ही का नाम लिखे.
  • निवासी: इसमें आप किस गाव के रहने वाले उसका नाम लिखे:
  • ग्राम: इसमें अपने गाव का नाम लिखे:
  • थाना: इसमें आपका पुलिस स्टेशन कहाँ पड़ता है वहां का नाम लिखे.
  • अंचल: इसमें अपने अंचल का नाम लिखे.
  • जिला: जिला में अपने जिला का नाम लिखे.
  • जाति: आप किस जाति से आते है. उसे लिखे.
  • स्व : इसमें जिनके के नाम पर पहले से जमाबंदी है उनका नाम लिखे.
  • पिता: इसमें उनके पिता का नाम लिखे,
  • ग्राम: इसमें उनके गाव का नाम लिखे.
  • जो राजस्व ग्राम: इसमें उनके गाव का नाम लिखे.
  • अंचल: इसमें उनके अंचल का नाम लिखे.
  • जमाबंदी संख्या: इसमें जमिन का जमाबंदी संख्या लिखे.
  • खतियान में अंकित खाता: इसमें जमीन का खाता नंबर लिखे.
  • खेसरा: इसमें खेत का खेसरा नंबर लिखे.
  • रकबा: इसमें आपके जमीन की कितनी एरिया है उसे लिखे
  • ध्यान दे: यदि आपके जमीन का खाता संख्या और खेसरा संख्या अधिक है, तो यहाँ पर एक लिख दे और बाकि का खाता खेसरा संख्या दुसरे पेज पर लिखे.

शरांश

बिहार भूमि सर्वे फॉर्म को भरने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है, ताकि इस पोस्ट में मदद से आसानी से बिहार भूमि सर्वे फॉर्म को भर सके, यदि फिर भी आपको बिहार भूमि सर्वे फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जानकारी ले सकते है.

बिहार भूमि सर्वे फॉर्म से संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. जमीन सर्वे का मतलब क्या होता है?

जमीन सर्वे का मतलब पुराने जमीन रिकॉर्ड को update कर नया जमीन रिकॉर्ड उपलब्ध करना है और लोगो के बिच आपसी विवाद को समाप्त करना है.

Q. बिहार में जमीन का सर्वे कब तक चलेगा?

बिहार के मुख्यमंती नितीश कुमार के द्वारा निर्देश जारी किया गया है, कि बिहार जमीन सर्वे का 1 साल तक चलेगा. यानि 2025 तक सर्वे चलेगा.

Q. बिहार में सबसे पहले जमीन सर्वे कब हुआ था?

बिहार में सबसे पहले काश्तकारी अधिनियम 1885 से लेकर भू सर्वेक्षण का कार्य लगभग 1898 या 1920 तक किया गया था.

संबंधित पोस्ट,

खानापूरी पर्चा ऑनलाइन कैसे निकाले
ऐसे बिहार जमीन लगान रसीद निकालें चुटकियों में
बिहार में जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले
 बिहार भूमि सर्वे क्या है इसके फायदे
बिहार जमीन का रसीद कैसे काटे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment