Bhunaksha HP: हिमाचल प्रदेश भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी भूमि का नक्सा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसके मदद से उस जमीन के क्षेत्रफल और एरिया की जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है. भू नक्शा की जरुरत जमीन खरीदने बेचने या फिर कई ऐसे कार्यो के लिए होता है. अगर आप भी हिमाचल प्रदेश के नगरिक है और अपने जमीन का नक्सा निकलना चाहते है, तो bhunakshahp.nic.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने जिला, तहसील, और गावं के नाम को सलेक्ट केर. फिर निचे प्लाट यानि खसरा नंबर दर्ज कर नक्शा निकाल सकते है.

लेकिन फिर भी कुछ लोगो को अपने जमीन के नक्शा ऑनलाइन निकालने में परेशानी होती है. इसलिए उन लोगो के सुविधा के लिए इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश भू नक्शा निकालने के साथ साथ भू नक्शा के डाउनलोड करने की प्रकिया को भी दिया गया है. जिसके मदद से आसानी से अपने जमीन के नक्शा को चेक और डाउनलोड कर सकते है.

भू नक्शा हिमचल प्रदेश ऑनलाइन कैसे निकाले

ऑनलाइन भू नक्शा हिमचल प्रदेश निकालने की एक एक प्रोसेस को दिया गया है, जिए फॉलो कर हिमचल प्रदेश के किसी भी जमीन का नक्शा निकाल सकते है.

  • हिमचल प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को ओपन करे और bhunakshahp.nic.in टाइप कर सर्च करे . या फिर यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट हिमाचल प्रदेश के भू नक्शा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
  • भू नक्शा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अपने जिला, तहसील और गावं के नाम को सलेक्ट करे.
himachal prdesh bhu nksha ke liye jils tasil or gaw ko slect kare
  • जिला, तहसील और गावं के नाम को सलेक्ट करने के बाद आपके गावं का नक्शा ओपन हो जाएगा.
  • अब अपने जमीन के नक्शा देखने के लिए निचे प्लाट नंबर में अपने जमीन के प्लाट नंबर यानि खसरा नंबर को दर्ज करे.
  • अब आपके जमीन के नक्शा दिख जएगा. इसमें अपने जमीन के क्षेत्रफल आदि जिनकारी देख सकते है.

भू नक्शा हिमचल प्रदेश डाउनलोड कैसे करे

हिमाचल प्रदेश के जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फोलो कर किसी भी जमीन का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

  • हिमाचल प्रदेश के भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए भू नक्शा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • इसके बाद अपने जिला, तहसील व गांव के नाम को सलेक्ट करे.
himachal prdesh bhu nksha ke liye jils tasil or gaw ko slect kare
  • अब जिस जिला, तहसील व गांव के नाम को सलेक्ट किये होगे, उस गावं के नक्शा ओपन हो जाएगा.
  • इसके निचे अपने जमीन का खसरा नंबर दर्ज करे.
  • अब आपके जमिन का नक्शा ओपन हो जाएगा और साइड में plot info में आपके जमीन का क्षेत्रफल की जानकारी आदि दिखाई देगा.
  • अब निचे Map Report के विकल्प पर क्लिक करे.
himachal prdesh bhu nksha download krne ke liye map report par click kare
  • Map Report विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके जमीन का नक्शा पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा.

इस प्रकार दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर हिमाचल प्रदेश के किसी भूमि का नक्शा डाउनलोड कर सकते है.

शरांश:

हिमाचल प्रदेश भू नक्शा चेक और डाउनलोड करने के लिए bhunakshahp.nic.in के वेबसाइट पर जाकर अपने जिला, तहसील, और गावं के नाम को सलेक्ट कर भू नक्शा चेक कर सकते है, और Map Report पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है, या फिर इस सभी प्रकिया को उपर दिया गया है, जिसके मदद से आसानी से हिमाचल प्रदेश के जमीन का नक्शा चेक कर डाउनलोड कर सकते है. यदि फिर भी किसी को भू नक्शा से संबधित परेशानी आ रही है, तो कोमेंक्ट बॉक्स में कमेंट कर जानकारी ले सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. अपने गांव के खेत का नक्शा कैसे देखें?

किसी भी गाँव या खेत का नक्शा देख ने के लिए भू नक्शा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने जिला, तहसील, गाँव के नाम को सलेक्ट कर जमीन का नक्शा देख सकते है.

Q. हिमाचल प्रदेश भू नक्शा कैसे देखते हैं?

अपने खेत का नक्शा देखने के लिए आप अपने राजस्व के द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जिला, तहसील, ब्लॉक, गाँव, को सेलेक्ट करें. प्लौट नंबर चुने. खसरा नंबर को सेलेक्ट करें. अपने खेत का नक्शा देखें. उसके बाद left side शो रिपोर्ट पर क्लिक कर आप अपने खेत का नक्शा देख या डाउनलोड कर सकते है.

Q. Himachal में अपनी जमीन कैसे देखें?

हिमाचल में ऑनलाइन अपनी जमीन देखने के लिए सबसे पहले department of revenue के ऑफिसियल वेबसाइट https://himachal.nic.in/ पर जाकर अपने डिस्ट्रिक और अपने जमीन का details को दर्ज कर अपना जमीन देख सकते है.

संबंधित पोस्ट:

हिमाचल में कौन जमीन खरीद सकता हैं: जाने क्या है पूरी जानकारी
भूलेख हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
हिमाचल में अपनी जमीन कैसे देखे
All India भुलेख भू नक्शा कैसे देखे
हिमाचल प्रदेश में जमाबंदी नकल डाउनलोड कैसे करे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment