खसरा खतौनी संपत्ति के मलिक का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो किसी भी, प्लौट, या जमीन के छोटे भू भाग की पहचान के लिए दिया जाता है. लेकिन किसी भी जमीन की रिकॉर्ड निकालने के लिए खसरा खतौनी या खाता संख्या की आवश्यकता होती है. यदि आप हिमाचल प्रदेश के नागरिक है, और आपको अपने जमीन का खसरा खतौनी की जनकारी नही है, तो इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के खसरा खतौनी की नक़ल पूरी प्रक्रिया बताई गई है, आप हमारे साथ बने रहे:
खसरा खतौनी नंबर क्या होता है
खसरा खतौनी संख्या भूमि का एक महत्वपूर्ण संख्या होता है जो जमीन के मालिक को प्रदान किया जाता है. इससे भूमि के बारे में सभी विवरण पता चलता है कि जमीन स्थित है, जिले का नाम, आंचल का नाम, मौजा का नाम, खसरा संख्या ,खाता संख्या इत्यादि. साथ ही, जमीन के मालिक का नाम और जमीन मालिक के पिता का नाम, के बारे में सभी जानकारी प्राप्त होता है.
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा भी निकाल सकते है जिसमें जमीन का विस्तार, सीमाएं और विवरण दर्ज होता हैं. खसरा खतौनी संख्या एक जमीन की पहचान के रूप में कार्य करती है जो भूमि के भूखंड की संख्या को दर्शाती है.
खसरा खतौनी हिमाचल प्रदेश कैसे निकाले
- हिमाचल प्रदेश खसरा खतौनी निकालने के लिए के लिए सबसे पहले https://himbhoomilmk.nic.in/viewlandrecords.aspx को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद होम पेज पर विभिन्न प्रकार के जानकारी दर्ज करने के लिए आप्शन दिखाई देगा.
- इसमें सबसे पहले अपना जिला, तहसील, गाँव और जमाबंदी वर्ष को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद निचे कुछ और जानकारी दर्ज करने का विकल्प खुल जाएगा. जिसे अपने जरुरत के अनुसार भरे.
- इस पेज पर मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करे, जैसे;
- प्रति की किस्म चुने
- विकल्प खेवट, खतौनी, या खसरा में से किसी पर टिक करे
- रिपोर्ट चुने
- जमाबंदी के लिए खेवट भरे/चुने
- सभी जानकारी भरने के बाद निचे दिए गए काप्त्चा कोड डाले और “OK” के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक नए पेज ओपन होगा. जिसमे हिमभूमि जमाबंदी नकल ओपन हो जाएगा. इसमें अपनी जमीन खसरा खतौनी, से लेकर सभी जमीन रिकॉर्ड देख सकते है.
- यदि खसरा खतौनी को डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए Save as PDF बटन पर क्लीक कर डाउनलोड कर सकते है.
इस प्रकार आप हिमाचल प्रदेश के खसरा खतौनी का नक़ल ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से भी निकाल सकते है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
हिमाचल प्रदेश में भूमि रिकॉर्ड खसरा, खेवट और खतौनी की जानकारी का उपयोग करके ऑनलाइन निकाल सकते है. भूमि का खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने के लिए आप हिमाचल प्रदेश हिमभूमि वेबसाइट https://himachal.nic.in/ पर जाकर खसरा खतौनी का रिकॉर्ड निकाल सकते है.
हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग की हिमभूमि पोर्टल पर जाकर अपनी खसरा खतौनी ऑनलाइन देख सकते हैं या आप अपने निकटतम ई-सेवा केंद्र में जाकर अपनी खसरा खतौनी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावे अपने जिले के राजस्व कार्यालय में जाकर अपनी खसरा खतौनी प्राप्त कर सकते हैं.
खसरा खतौनी संख्या का उपयोग मालिक के विवरण को पता करने के लिए किया जाता है, और जमीन के रिकॉर्ड के लिए उपयोग किया जाता है. भूमि को गिरवी रखने या लेनदेन के दौरान खसरा खतौनी संख्या का उपयोग किया जाता है.
संबंधित पोस्ट,