Bhulekh Jaunpur: भुलेख जौनपुर ऑनलाइन कैसे निकाले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप जौनपुर के निवासी है, और अपने जमीन का भुलेख देखना चाहते है, तो भुलेख के माध्यम से लैंड रिकॉर्ड, खसरा खतौनी, चकबंदी, नक्शा आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है. सरकार सभी भूमि रिकॉर्ड अब ऑनलाइन उपलब्ध कर रही है. जहाँ से लोग घर बैठे आसानी से अपने जमीन के बारे में एक एक जानकारी को प्राप्त कर सकते है. इस पोस्ट में जौनपुर भू नक्शा देखने की सभी प्रक्रिया चरण दर चरण उपलब्ध है, जिसे फॉलो कर पर नक्शा प्राप्त कर पाएँगे.

भुलेख जौनपुर उत्तर प्रदेश निकालने के लिए आवश्यक जानकारी

यदि जौनपुर जिले का भुलेख विवरण ऑनलाइन निकालना चाहते है, तो निचे दिए गए निम्न जानकारी पता होना आवश्यक है. जो इस प्रकार है:

  • जनपद
  • पंचायत का नाम
  • तहसील का नाम
  • गाँव का नाम
  • जिस व्यक्ति के जमीन का भुलेख जानकारी देखना है, उसका नाम, या उसके जमीन का खाता संख्या आदि.

भुलेख जौनपुर उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे निकाले

  • Bhulekh Jaunpur ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करे. या यहाँ दिए गए https://upbhulekh.gov.in को ओपन करे
  • ऑफिसियल पोर्टल पर जाने के बाद अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. जिसमे खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें के विकल्प पर क्लिक करे.
bhulekh jaunpur dekhne ke liye adhikar abhilekh par clik kare
  • खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में Enter Captcha Code को दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे.
chaptcha code darj kar submit buton par clik kare
  • अब अगले पेज में उत्तर प्रदेश के सभी जिला यानि जनपद चुने का नाम आ जाएगा. जिसमे जौनपुर के आप्शन पर क्लिक करे.
bhulekh jaunpur dekhne ke liye janpad tahsil or gaw ko slect kare
  • इसके बाद जौनपुर जिले में आने वाली सभी तहसील के नाम दिखाई देगा. इसमें अपने तहसील के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब तहसील के अंतर्गत आने वाली सभी गाँव का नाम दिखाई देगा. इसमें आप जिस गाव का भुलेख देखना चाहते है. उस गाँव के नाम पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में भूलेख खतौनी को देखने के लिए चार आप्शन दिखाई देगा.
    • खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
    • खाता संख्या दुवारा खोजें
    • खातेदार के नाम दुवारा खोजें
    • नामांतरण दिनांक से खोजें
  • इस दिए गए चारो आप्शन में से जिसके माध्यम से देखना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
  • अब निचे दिए गए सर्च बॉक्स में टाइप करे. यदि गाटा संख्या, खाता संख्या या खातेदार के नाम द्वारा देखना चाहते है तो उसे दर्ज कर खोजे के आप्शन पर क्लिक करे.
bhulekh jaunpur dekhne ke liye khata sankya darj kar uddhrn par click kare
  • इसके बाद आपके नाम से भू अभिलेख का विवरण ओपन हो जाएगा. उसे सेलेक्ट कर “उद्धरण देखे” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब कैप्चा कोड को दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जौनपुर भुलेख का विवरण ओपन हो जाएगा. जिसमे अपने जमीन का खसरा खतौनी आदि देख सकते है. इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.
bhulekh jaunpur ka viwrn online niakale

जौनपुर रियल टाइम खतौनी की नक़ल कैसे निकाले

  • जौनपुर रियल टाइम खतौनी का नक़ल निकालने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद रियल टाइम खतौनी का नक़ल देखे के आप्शन पर क्लिक करे.
jaunpur khatauni ke liye real time khatauni ke option par click kare
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब उत्तर प्रदेश के जनपद चुने का नाम आ जाएगा. जिसमे जौनपुर पर क्लिक करे.
  • इसके बाद जौनपुर जिले में आपने वाली सभी तहसील के नाम दिखाई देगा. इसमें अपने तहसील को सेलेक्ट करे.
  • तहसील के अंतर्गत आने वाली सभी गाँव का नाम दिखाई देगा. इसमें अपने गावं का नाम को सेलेक्ट करे.
  • अब अगले पेज में रियल टाइम खतौनी का नक़ल देखने के लिए चार विकल्प दिखाई देगा.
    • खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
    • खाता संख्या दुवारा खोजें
    • खातेदार के नाम दुवारा खोजें
    • नामांतरण दिनांक से खोजें
  • इस दिए गए चारो विकल्प में से किसी एक विकल्प को select करे. जिसके बारे में आपको जानकारी हो.
  • अब निचे दिए गए सर्च बॉक्स में टाइप करे. यदि गाटा संख्या, खाता संख्या या खातेदार के नाम जो सलेक्ट किये है. उसे दर्ज कर खोजे के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके नाम से भू अभिलेख का विवरण ओपन हो जाएगा. उसे सेलेक्ट कर “उद्धरण देखे” के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब कैप्चा कोड को दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जौनपुर रियल टाइम खतौनी का नक़ल का विवरण ओपन हो जाएगा. इसमें अपने खतौनी का नकल देख सकते है.
jaunpur khatauni kaise nikale online

खतौनी जौनपुर उत्तर प्रदेश निकाले

  • ऑनलाइन खतौनी जौनपुर उत्तर प्रदेश निकालने के लिए पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा.
  • अधिकारिक पोर्टल पर खतौनी (अधिकार अभिलेख नकल देखे) के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद काप्त्चा कोड डालकर जनपद में जौनपुर, तहसील, ग्राम आदि का चयन करना है.
  • अब पेज पर आए गाटा नंबर का चयन कर उद्धरण देखे पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर खतौनी जौनपुर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है.

संबंधित पोस्ट:

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Barabanki
भुलेख हरियाणा फरीदाबाद ऑनलाइन कैसे देखे
भूलेख मेरठ उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे देखें
हरियाणा में जमीन का रिकॉर्ड कैसे देखे

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. मोबाइल से खतौनी कैसे डाउनलोड करें?

मोबाइल से खतौनी निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउसर ओपन करे. और upbhulekh.gov.in के वेबसाइट पर जाए. रियल टाइम खतौनी का नक़ल देखे पर क्लीक करे. इसके बाद अपना जनपद, तहसील, गावं को सलेक्ट करे. फिर अपने जमीन का खाता संख्या दर्ज कर उद्धरण देखे पर क्लिक करे.

Q. मोबाइल से खेत का नक्शा कैसे निकाले?

ऑनलाइन खेत का नक्सा निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर को ओपन करें. नक्शा निकालने के लिए upbhunaksha.gov.in पर जाए. वेबसाइट के ओपन होने के बाद अपने जिले, तहसील, मौजा और अपने गांव का select करें.

Q. कैसे पता करे की जमीन किसके नाम है?

जमीन किसके नाम पर यह पता करने के लिए उस जमीन का भुलेख रिकॉर्ड निकाल कर उस जमीन के मालिक का नाम उस जमीन का नक्सा और जमीन का क्षेत्रफल पता कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment