Bhunaksha Jaipur: भू नक्शा राजस्थान जयपुर चेक करे और डाउनलोड कैसे करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलो का भू नक्शा सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन अधिकारिक वेब पोर्टल पर उपलब्ध कर दिया गया है. अब कोई भी नागरिक अपने जिला के अनुसार भू नक्शा चेक और डाउनलोड कर सकते है. इसी प्रकार जयपुर भूनक्शा ऑनलाइन अधिकारिक पोर्टल पर देख सकते है. जयपुर जिसे से जुड़े खेत, plot, माकन, आदि की जानकारी https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है.

पहले भू नक्शा जयपुर ऑनलाइन उपलब्ध न होने से लोगो को नक्शा सम्बंधित किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए पटवारी या लेखपाल के कार्यालय में जाना पड़ता था है. इस प्रक्रिया में लोगो का समय बहुत लगता था. इसलिए, सरकार द्वारा Bhunaksha Jaipur के साथ जिलो का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है. अब जयपुर के नागरिक घर बैठे मोबाइल से प्लॉट/भूखंड, जमीन का Bhu Naksha Jaipur बेहद कम समय देख या डाउनलोड कर सकते है.

जयपुर भू नक्शा राजस्थान हाइलाइट्स

पोस्ट का नामभू नक्शा राजस्थान जयपुर
विभागराजस्व विभाग राजस्थान
प्रोसेसऑनलाइन
नक्शा शुल्कशून्य
नक्शा देखने के लिए जरुरी जानकारीजिला, तहसील, RI, Halkas, गाँव आदि. 
उद्देश्यनक्शा देखना
पोर्टलhttps://bhunaksha.raj.nic.in/
Apna Khata Rajasthanapnakhata.rajasthan.gov.in

Bhunaksha Jaipur क्या है?

Bhu Naksha Jaipur एक प्रकार का दस्तावेज है जिसका उपयोग अपने जमीन का विवरण देखने के लिए किया जाता है. जब भी किसी जमीन के विषय में जानकारी प्राप्त करनी होती है या जमीन मापने की जरूरत होती है, तो नक्शा की आवश्यकता पड़ता है. इसके अलावे, जमीन खरीदने वाले व्यक्ति को नक्शा से उसके बारे में सटीक जानकारी के साथ जमीन की सीमाओं का भी जानकारी मिलता है.

अब जयपुर के निवासियों को पटवारी ऑफिस के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, जयपुर भू नक्शा सम्बंधित सभी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है, जहाँ से अपने जिला का नक्शा निकाल सकते है.

जयपुर भू नक्शा कैसे देखे ऑनलाइन

Bhu Naksha Jaipur ऑनलाइन देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

स्टेप 1: ऑनलाइन जयपुर भू नक्शा देखने या निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ को ओपन करे.

स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर मांगे सभी जानकारी जैसे जिला, तहसील, RI, हल्का, गाँव और शीत नंबर डाले.

BhuNaksha Jaipur Dekhe

स्टेप 3: सभी जानकारी डालने के बाद एक पेज दिखाई देगा. उसी पेज पर अपना Plot नंबर डाले. नंबर डालने के बाद नक्शा बड़ा दिखाई देगा.

स्टेप 4: जयपुर नक्शा से जुड़े जानकारी निचे चेक करे. सभी विवरण सही होने पर नक्शा के पेज से Nakal के विकल्प पर क्लिक करे.

BhuNaksha Jaipur Dekhe Online

स्टेप 4: “नकल” पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज से Show Report पर क्लिक करे.

BhuNaksha Jaipur report

स्टेप 5: Show Report पर क्लिक कर जयपुर भू नक्शा अपने स्क्रीन पर देख सकते है.

Bhunaksha Jaipur डाउनलोड कैसे करे?

भू नक्शा जयपुर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करते हुए नकल पर क्लिक करे. अब Show report पर क्लिक करे. इसके बाद जयपुर भू नक्शा प्रिंट और डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा.

इस पेज से डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक पर क्लिक कर जयपुर भू नक्शा डाउनलोड करे.

ऊपर दिए गए प्रोसेस के मदद से जयपुर भू नक्शा निकालने के साथ राजस्थान के अन्य जिलो का भी नक्शा निकाल सकते है. निचे उन सभी जिलो का नाम दिया गया है, जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है.

जालोरअजमेरझालावाड़
झुंझुनूबांसवाड़ाजोधपुर
करौलीबाड़मेरकोटा
नागौरभीलवाड़ापाली
प्रतापगढ़बूंदीराजसमंद
सवाई माधोपुरचुरूसीकर
सिरोहीधौलपुरश्रीगणगनगर
अलवरटोंकहनुमानगढ़
डूंगरपुरजयपुरउदयपुर
बीकानेरभरतपुरचित्तौड़गढ़
बरनजैसलमेरदौसा

Note: जयपुर भूनक्शा किसी नजदीकी पटवारी के ऑफिस में प्राप्त करने में बहुत समय लगता है. वही ऑनलाइन नक्शा निकालना बेहद सरल है. यदि आप अपने जिला का नक्शा निकालना चाहते है, तो पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और सभी सामान्य जानकारी दर्ज कर जिला के नक्शा पर क्लिक करे. इसके बाद Show Report पर क्लिक कर जयपुर भू नक्शा देखे या डाउनलोड करे.

भू नक्शा जयपुर ऑनलाइन देखने के फायदे

  • ऑनलाइन भू नक्शा जयपुर देखने के कई फायदे है, जिसका विवरण निचे किया गया है.
  • इस नक्शा को देखने या निकालने के लिए आपको किसी ऑफिस के चक्कर नही काटने पड़ेंगे.
  • जमीन के दस्तावेज, खाता खतौनी आदि से जयपुर नक्शा निकाल सकते है.
  • इस नक्शा के मदद से अपने जमीन के अलावे दुसरे जमीन का भी पहचान कर सकते है.
  • भू नक्शा से जमीन के चौहदी पता कर सकते है साथ ही आपके बगल में किसका जमीन है उसे निकाल सकते है.
  • ऑनलाइन नक्शा के मदद से जमीन का माप आसानी से पता कर सकते है. इसके अलावे भी विभिन्न फायदे है, जैसे जमीन की लम्बाई, चौड़ाई, चौहदी, माप आदि.

इम्पोर्टेन्ट लिंक:

जयपुर भू नक्शाक्लिक करे
राजस्थान जमीन का नक्शाक्लिक करे
राजस्थान जमाबंदीक्लिक करे
राजस्थान जमीन रजिस्ट्रीक्लिक करे

FAQs: Bhunaksha Jaipur से जुड़े प्रश्न

Q. ऑनलाइन जयपुर का भू नक्शा कैसे देखें?

जयपुर भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पर जाए. होम पेज पर दिखाई दे रहे जिला, तहसील, हल्का, ग्राम पंचायत, आदि का चुनाव करें. अब प्लॉट संख्या दर्ज क्र प्लॉट इनफॉरमेशन चेक करें. इसके बाद नकल पर क्लिक कर नक्शा पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करे.

Q. भू नक्शा जयपुर कहाँ से डाउनलोड कर सकते है?

ऑनलाइन जयपुर भू नक्शा bhunaksha.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है. इस वेबसाइट पर अपना जिला, तहसील एवं गाँव की जानकारी दर्ज कर नक्शा डाउनलोड कर सकते है.

Q. Bhunaksha Jaipur Rajasthan निकालने का शुल्क कितना है?

ऑनलाइन प्रमाणित भू नक्शा रायपुर राजस्थान निकालने के लिए ₹20 लगता है. प्रमाणित नक्शा का उपयोग न्यायालय एवं अन्य विशेष योजनाओं के लिए इसका उपयोग कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment