उत्तर प्रदेश कुशीनगर का भू नक्शा देखने के लिए पहले राजस्व विभाग अधिकारिक वेबसाइट upbhunaksha.gov.in जाना होगा. अब यहाँ से तहसील, जिला आदि सेलेक्ट कर मिनटों में कुशीनगर भू नक्शा देख पाएँगे. अब किसी भी क्षेत्र का नक्शा देखना पहले के मुकाबले आसान हो गया है, जिसके लिए आपके निचे दिए गए कुछ सामान्य जानकारी होने चाहिए.
भूलेख नक्शा कुशीनगर उत्तर प्रदेश देखने के लिए जानकारी
यदि आप ऑनलाइन कुशीनगर भुलेख नक्शा देखना चाहते है, तो आपको निम्न जानकारी पता होना आवश्यक है. जो इस प्रकार है:
- जनपद
- तहसील का नाम
- पंचायत का नाम
- गाँव का नाम
- भूमि का खाता संख्या या भूमि के मालिक का नाम
भूलेख नक्शा कुशीनगर उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे देखे
- भूलेख नक्शा कुशीनगर देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट upbhunaksha gov in को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद निम्न डिटेल्स को सेलेक्ट करे. जैसे- State में उत्तर प्रदेश पहले से ही सेलेक्ट रहेगा.
- इसके बाद अपने जिला का नाम सेलेक्ट करे और अपने तहसील को सेलेक्ट करे, फिर अपने गांव का नाम सेलेक्ट करे. इसके बाद निचे select all पर क्लिक करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर मैप ओपन होगा. जिसमे अपना खाता / खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद खातेदर का नाम तथा उस जमीन का पूरा विवरण स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा.
- इस प्रकार ऑनलाइन माध्यम से कुशीनगर के भू नक्शा देख सकते है.
भुलेख कुशीनगर ऑनलाइन कैसे देखे
- भुलेख कुशीनगर देखने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. या यहाँ दिए गए https://upbhulekh.gov.in लिक पर क्लिक कर डायरेक्ट वेबसाइट पर जाए, और निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देगा. जिसमे खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में Enter Captcha Code को दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब उत्तर प्रदेश के सभी जिला यानि जनपद चुने का नाम आ जाएगा. जिसमे कुशीनगर के आप्शन पर क्लीक क्लिक करे.
- इसके बाद जिले में आपने वाली सभी तहसील के नाम दिखाई देगा. जिसमे अपना तहसील को सेलेक्ट करे.
- अब तहसील के अंतर्गत आने वाली सभी गाँव का नाम दिखाई देगा. जिसमे अपने गावं का नाम पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में भूलेख देखने के लिए चार विकल्प दिखाई देगा. जो इस प्रकार है.
- खसरा / गाटा संख्या दुवारा खोजें
- खाता संख्या दुवारा खोजें
- खातेदार के नाम दुवारा खोजें
- नामांतरण दिनांक से खोजें
- दिए गए चारो विकल्प में से जिसके माध्यम से देखना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
- अब सर्च बॉक्स में गाटा संख्या, खाता संख्या या खातेदार के नाम द्वारा देखना चाहते है तो उसे दर्ज कर खोजे के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके नाम से भू अभिलेख का विवरण ओपन हो जाएगा. उसे सेलेक्ट कर “उद्धरण देखे” के बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में कैप्चा कोड को दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद कुशीनगर भुलेख का विवरण स्क्रीन ओपन हो जाएगा. इसमें अपने जमीन का भुलेख देख सकते है.
इस प्रकार उपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के भुलेख भू नक्शा ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है.
इससे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
भुलेख जमीन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो किसी भूखंड के मालिक और भूमि के, सीमाओं और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को दर्शाता है.
कुशीनगर में भुलेख नक्शा प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग के कार्यालय में जकर प्राप्त कर सकते है. या उत्तर प्रदेश के upbhunaksha gov.in पर जाकर ऑनलाइन भुलेख नसा प्राप्त कर सकते है.
भुलेख नक्शा में जमीन का निम्नलिखित जानकारी होती है जो इस प्रकार है:
>भूखंड का खसरा नंबर
>जमीन का क्षेत्रफल
>जमीन का प्रकार (कृषि, आवासीय, आदि)
>भूमि की सीमाएं
>जमीन के मालिक का नाम