जमीन नापने का फार्मूला: जमीन का माप निकालने का मात्रक एवं सूत्र

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ज़मीन की लंबाई नापने के लिए गज, हाथ, गट्ठा, और ज़रीब का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, ज़मीन के क्षेत्रफल को मापने के लिए उनवांसी, कचवांसी, बिसवांसी, बिस्सा, और बीघा का उपयोग होता है, इसके अलावे भी कुछ फार्मूला का उपयोग कर जमीन मापा जाता है. आज के इस पोस्ट में जमीन मापने से सम्बंधित सभी जानकारी विस्तार से देने वाले है, जिसके मदद से आप भी जमीन का माप निकाल सकते है.

जमीन नापने का फार्मूला

उप्रयोक्त सूत्रों का उपयोग कर आसानी से जमीन का मापन कर सकते है. इसके अनुसार निचे बताये गए प्रक्रिया द्वारा आप अपनी जमीन का मापन कर सकते हैं.

  • जमीन को मापने से पहले उस जमीन की बाहरी भुजाओं को मापा जाता है. मापने के पश्चात उसका नक्सा एक कागज पर बनालें. जमीन के आकार में कम से कम तिन त्रिभुज होते हैं, अधिकतम कई सारी भुजाएं हो सकती है.
  • उप्रयोक्त के बाद त्रिभुज, चतुर्भुज, वृत्त अथवा बहुभुज का नक्सा बन सकता है. जमीन का माप जिस आकार को फॉलो करेगा उसी के आधार पर जमीन का मापन हो सकता है.
  • कागज पर जमीन का नक्सा बना लेने के बाद गणित का सूत्र उपयोग करके जमीन का क्षेत्रफल प्राप्त कर सकते है.
  • सामान्य त्रिभुज का क्षेत्रफल = यदि आपके जमीन का आकार सामान्य त्रिभुज का है तो क्षेत्रफल = 1/2 x आधार x ऊंचाई फोर्मुला का उपयोग करें.
  • वर्ग का क्षेत्रफल = जमीन का नक्सा यदि वर्गाकार बनता है तो वर्ग का क्षेत्रफल = भुजा × भुजा का उपयोग करें.
  • आयत का क्षेत्रफल = जमीन का नक्सा यदि आयातकार बनता है तो आयत का क्षेत्रफल = लंबाई × चौड़ाई
  • समलंब चतुर्भुज = जमीन का नक्सा यदि समलंब चतुर्भुज का बनता है तो क्षेत्रफल = [(आधार + आधार 2) x ऊंचाई]/2 का उपयोग करें.

ध्यान दे, जमीन मापने की प्रक्रिया या फार्मूला में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो, तो आप हमसे कमेंट कर अपना प्रश्न पूछ सकते है. आपके प्रश्नों का जवाब देकर हमें बहुत ख़ुशी होगी.

जमीन की लम्बाई मापने की इकाई

1 गज= 1 यार्ड
= 0.91 मीटर
= 36 इंच
1 हाथ= 0.5 (आधा) गज
= 18 इंच
= 1.5 फीट
1 गट्ठा= 5.5 हाथ
= 2.75 गज
= 99 इंच
1 जरीब= 55 गज

जमीन का क्षेत्रफल मापने की इकाई

1 उनवांसी= 0.8361 वर्ग मीटर
= 24.5025 वर्ग इंच
= 0.17015625 वर्ग फुट
1 कचवांसी= 20 उनवांसी
1 बिसवांसी= 1 वर्ग गट्ठा
= 7.5625 वर्ग गज
= 9801 वर्ग इंच
1 बिस्सा= 20 बिसवांसी
= 20 वर्ग गट्ठा
1 कच्चा बीघा= 6 2/3 Bissa (6 2/3 बिस्‍से)
= 1008 वर्ग गज + 3 वर्ग फुट
= 843 वर्ग मीटर
1 पक्का बीघा= 1 वर्ग जरीब
= 3 कच्चा बीघा
= 20 बिस्से
= 3025 वर्ग गज
= 2529 वर्ग मीटर
= 27225 वर्ग फ़ीट

जमीन का माप एकड़ और हैक्‍टेयर में

1 एकड़= 4840 वर्ग गज
= 4046.8 वर्ग मीटर
= 43560 वर्ग फ़ीट
= 0.4047 हैक्‍टेयर
1 हैक्‍टेयर= 2.4711 एकड़
= 10000 वर्ग मीटर

Note: जमीन की लम्बाई मापने के लिए गज, हाथ, गट्ठा, जरीब आदि का उपयोग करते है. इसी प्रकार क्षेत्रफल मापने के लिए उनवांसी, कचवांसी, बिसवांसी, बिस्सा, बीघा आदि का उपयोग करते है. इसके अलावे एकड़ और हेक्टेयर से भी जमीन को नापा जा सकता है.

वर्तमान समय में भूमि को मापने के लिए कई आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा, जैसे जीपीएस (GPS) और ड्रोन (Drone) आदि. इन तकनीकों के मदद से भूमि को अधिक सटीकता के साथ मापा जा सकता है. इसमें गलती होने की संभावना बेहद कम होती है, इसलिए, इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है.

इसे भी पढ़े,

जमीन के माप से सम्बन्धी प्रश्न: FAQs

Q. भूमि को कैसे माप सकते हैं?

जमीन मापने के लिए कड़ी को एक पॉइंट ऑफ़ पर रखा जाता है. उसके बाद नक्सा के अनुसार ढाचा देखा जाता है.उसके बाद जमीन का एक नक्सा कागज पर बना लिया जाता है. उसके बाद  गज, हाथ, गट्ठा एवं जरीब का उपयोग भूमि को मापने में किया जाता है क्षेत्रफल मापने के लिए उनवांसी, कचवांसी, बिसवांसी, बिस्सा एवं बीघा का उपयोग भूमि मापने के लिए किया जाता है.

Q. भूमि मापन कितने प्रकार के होते हैं?

भूमि मापन को निम्न्न प्रकार मापते हैं.                                                      
● (वर्ग फ़ुट)
● (वर्ग यार्ड)
● (वर्ग मीटर)     
● एकड़ और हेक्टेयर

Q. भूमि मापने का यंत्र क्या है?

भूमि मापने का यंत्र जरीब है. यह एक कड़ी होती है. इसमें 100 कडियाँ जुड़ी होती है. जरीब की लम्बाई 66 फीट 22 गज और 4 लठ होती है. इसमे लगे एक कड़ी की लम्बाई 0.6 फुट या 7.92 इंच होती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment